लखनऊ 24 दिसम्बर 2022: 35 साल के एक व्यक्ति की उसके बड़े भाई ने नगराम क्षेत्र में गुरुवार को पीट- पीट कर हत्या कर दी । पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में परिवार में संपत्ति के विवाद की ओर इशारा किया गया है। उन्होंने कहा कि, हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीसीपी साऊथ जोन राहुल राज ने कहा कि, मृतक के भाई ध्रुव प्रसाद ने पुलिस को बताया कि आरोपी सबसे बड़ा है, तीन भाई- बहनों के बीच वह एक ड्रग एडिक्ट है। वह अक्सर नशे का सेवन करता था। गुरुवार की सुबह मनोज शराब पीकर घर आया और परिवार से झगडा किया। नशे में धुत होकर अपनी मां सुंदरा को गालियां देने लगा। उनके छोटे भाई दिनेश ने आपत्ति जताई। इससे नाराज होकर मनोज और उसकी पत्नी निशा ने दिनेश के सिर पर एक भारी वस्तु से वार कर दिया। इसके पश्चात दंपति अपने बच्चों के साथ मौके से फरार हो गए।
उसकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे ,और दिनेश को खून से लथपथ देखा। बाद में स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, जो पीड़ित को अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो।
पुलिस के अनुसार, मनोज से पूछताछ की जा रही है जबकि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। दिनेश अविवाहित था और अपनी मां और मनोज के साथ रहता था। जबकि ध्रुव अपने परिवार के साथ अलग रहता था।