Lucknow Samachar 15 मार्च 2023: सोमवार से शहीद पथ पर ई-रिक्शा, टेंपो चलने पर पाबन्दी के पश्चात लोगों की सुविधा हेतु इस मार्ग पर 44 सिटी बसें और चलनी प्रारंभ हो गयी हैं। प्रत्येक 5 मिनट के पश्चात यह बसें मिलेंगी।
शहीद पथ पर प्रातः 6 से रात 9 बजे तक 44 सिटी बसें और चलाने का फैसला लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने लिया है। कमता बस स्टेशन से कानपुर रोड स्थित स्कूटर इंडिया के पास इंडस्ट्रियल एरिया तक ये बसें जायेंगीं।
इन 44 बसों में से 10 इलेक्ट्रिक एवं 34 सीएनजी हैं। इस मार्ग पर पहले से 12 बसें चल रही हैं
लखनऊ सिटी बस ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी के अनुसार, शहीद पथ पर ई-रिक्शा व टेंपो चलाने पर पाबंदी से यात्रियों के आने-जाने के साधन की दिक्कत हो गयी थी। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने लोगों की समस्या को देखते हुए और सिटी बसें चलाने के निर्देश दिए थे।
ये भी पढ़े
अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर पलटी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली, पीछे से आ रही बस टकराने के पश्चात घर में घुसी, 1 की मृत्यु 6 घायल