Lucknow Samachar 29 मार्च 2023: शनिवार रात लखनऊ के मोहनलालगंज में पिता ने अपने पुत्र संदीप (30) का चाकू मारकर कत्ल कर दिया। पिता ने चाकू से अनेकों वार किये। पुत्र को खून से लथपथ स्थिति में तड़पता छोड़ आरोपी पिता चाकू लहराते हुए फरार हो गया।
परिवारवालों के अनुसार, बहू के जेवर बेचने के सम्बन्ध में झगड़ा हुआ था। आरोपित शराब का आदी है। आरोपित की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही। लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गदियाना गांव की यह घटना है। जहाँ नशेड़ी पिता सोमवार देर शाम अपनी बहू से जेवर मांग रहा था। बहू ने मना करते हुए यह बात अपने पति को बताई। जिसके पश्चात पिता एवं पुत्र के बीच झगड़ा हो गया।
झगड़ा इतना उग्र हो गया कि, बेटे ने डंडे से अपने पिता की पिटाई कर दी। पिता ने पिटाई से गुस्से से आवेश में आकर पुत्र पर ही चाकू से हमला कर दिया। पुत्र ने चाकू के हमले से घायल होने पर घर की चौखट पर ही प्राण त्याग दिए। बहू ने गाँव में शोर मचाते हुए सहायता मांगी। जिसके पश्चात गाँव के लोग वहां पहुंचे।
कुछ समय पूर्व हुआ था संदीप का विवाह
संदीप का विवाह कुछ समय पूर्व ही हुआ था। संदीप आरोपी माता प्रसाद का इकलौता पुत्र था। बहू ममता के अनुसार, ससुर माता प्रसाद विगत 1 हफ्ते से उसके जेवर मांग रहे थे। 1 हफ्ते पूर्व उसने तंग आकर अपने जेवर सास राजरानी को सौंप दिए थे। जिसके पश्चात वह जेवर देने का दबाव सास पर बनाने लगा।
मना करने पर सास को भी जान से मारने का प्रयास किया था। जिसकी वजह से वह कानपुर स्थित मायके चली गई थी। ससुर माता प्रसाद शराब के आदी हैं।
सुबह से ही पी थी माता प्रताप ने शराब
ममता के अनुसार, ससुर माता प्रताप ने सोमवार को सुबह से ही शराब पी ली थी। सभी को वह गालियां दे रहे थे। सभी लोग रात लगभग 9 बजे सोने की तैयारी कर रहे थे।
3 महीने के पुत्र के साथ पति संदीप बरामदे में लेटे थे। ससुर माता प्रसाद इसी दौरान शराब के नशे में आकर झगड़ा करने लगे। कुछ समय पश्चात चाकू लेकर आ गए। ससुर के हाथ में चाकू देखकर वह पुत्र को लेकर भीतर भागी।
इसके पश्चात माता प्रसाद ने चाकू से संदीप के गले एवं सिर पर अनेकों वार किये। वह चीख सुनकर बाहर आई तो, संदीप जमीन पर खून से लथपथ गिरा पड़ा था। घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
3 वर्ष का है मासूम पुत्र
संदीप एवं ममता का 3 वर्ष का मासूम पुत्र भी है। मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे के अनुसार, पोस्टमॉर्टम हेतु लाश को भेजा गया है। आगे की कार्यवाही परिजनों की तहरीर के आधार पर की जाएगी। शराब की बोतल घटनास्थल के पास बरामद हुई है। पिता एवं पुत्र दोनों मजदूरी करते थे। आरोपित माता प्रसाद को ढूढ़ने का प्रयास किया जा रहा है।