Lucknow Samachar 27 मार्च 2023: लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में स्थित एक इंस्टीट्यूट के संचालक की लगभग 20 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को शाइन सिटी प्रकरण की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय जल्द ही जब्त करने की योजना बना रहा है।
छानबीन में पता चला है कि, शाइन सिटी के एमडी राशिद नसीम ने निवशकों से ठगे गये रूपये इंस्टीट्यूट संचालक को दिए थे। जिसके पश्चात इंस्टीट्यूट संचालक की फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद एवं लखनऊ की अनेक संपत्तियों को जब्त करने की योजना बना रहा है। इस संबंध में ईडी ने महत्वपूर्ण सबूत एकत्र कर लिए हैं।
आप को बता दें कि, ईडी अब तक 110 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को शाइन सिटी प्रकरण के अंतर्गत जब्त कर चुका है। इसमें शाइन सिटी ने ज्यादातर संपत्तियां वाराणसी, कौशांबी लखनऊ, प्रयागराज, सहित 12 जनपदों में खरीदी थीं। इसमें निवेशकों से लगभग 60 हजार करोड़ रुपये की ठगी आकर्षक योजनाओं के द्वारा प्लाट का लालच देकर अंजाम दी गयी थी।
अभी जल्द ही में उच्च न्यायालय ने यूपी पुलिस के आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन, ईडीएवं सीरियस फ्रॉड इंवेस्टिगेशन ऑफिस को शाइन सिटी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।
जिसके पश्चात शाइन सिटी की लगभग 110 करोड़ की संपत्तियों को ईडी ने विगत 6 महीने के दौरान जब्त किया है। अब सरोजनीगर के इंस्टीट्यूट संचालक की संपत्तियों को इस कड़ी में जब्त किया जायेगा।
1 thought on “शाइन सिटी प्रकरण में सरोजनीनगर स्थित इंस्टीट्यूट संचालक की लगभग 20 करोड़ की संपत्ति को जब्त करेगा ईडी, इस प्रकरण में अब तक 110 करोड़ की संपत्ति की जा चुकी है जब्त”
Comments are closed.