Lucknow Samachar 6 मार्च 2023: यूपी STF ने माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के मददगार अधिकारियों पर नकेल कसते हुए एक शस्त्र लाइसेंस पर कई असलहे खरीदने के मामले दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तत्कालीन कस्टम के असिस्टेंट कमिश्नर विद्याधर बी. पचौरे से काफी पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि, कस्टम के एक अफसर ने असलहों का क्लीयरेंस बिना कोई पुख्ता छानबीन के दे दिया।
स्लोवेनिया से लाया था प्रतिबंधित बोर की ब्लॉजर राइफल
सूत्रों के अनुसार, पूंछताछ में पता चला कि, अगस्त 2016 में स्लोवेनिया से प्रतिबंधित बोर की ब्लॉजर राइफल लेकर मुख्तार का बेटा अब्बास अंसारी आया था। जिन्हें कस्टम क्लीयरेंस के अपने खास कस्टम अफसर की सहायता से बाहर ले आया।
जांच के दौरान उसने बताया था कि, बैगेज में राइफल नहीं केवल उसके बैरल हैं। इसके पश्चात कस्टम के अफसरों ने रसीद तक नहीं देखी एवं उसे जाने दिया।
हवाई अड्डे के तत्कालीन असिस्टेंट कमिश्नर कस्टम विद्याधर ने भी इसको स्वीकार करते हुए बताया कि, उनके मातहत कुलदीप ने अब्बास के असलहे की क्लीयरेंस की फाइल दी थी।
उन्होंने फाइल पर हस्ताक्षर कुलदीप पर भरोसा करके किया। उनसे भूल हुई है। एसटीएफ ने विगत 23 फरवरी को तत्कालीन कस्टम अधिकारी कुलदीप से पूछताछ की थी।
2 पूर्व एसीपी को भी पूछताछ हेतु नोटिस
STF ने इस प्रकरण में दिल्ली पुलिस के 2 पूर्व एसीपी को भी पूछताछ हेतु नोटिस जारी किया है। जिनका रोल उसके दिल्ली स्थित पते पर जारी लाइसेंस में रहा है ।
स्लोवेनिया से अवैध तरीके से लाया था हथियार
अब्बास ने एक लाइसेंस पर 8 असलहे खरीदे थे। अब्बास स्लोवेनिया से अवैध तरीके से हथियार लाया था। जिसमे 10.16 बोर की पिस्टल,11.63 एमएम बोर की राइफल एवं 9.52 एमएम बोर की राइफल प्रतिबंधित थी।
इसके अतिरिक्त अब्बास ने दिल्ली स्थित शस्त्र की दुकान में विदेश से लाई गई 30.06 बोर की एक राइफल जमा करा दी थी, जिसे STF ने जांच के समय अपनी कस्टडी में ले लिया था।