Lucknow Samachar 6 मार्च 2023: नर्सिंग कॉलेजों की ग्रेडिंग कराने वाला यूपी देश का पहला राज्य है। प्रदेश के 550 कॉलेजों की ग्रेडिंग अगले 1 माह में की जानी है। यह तो निश्चित है की ख़राब रेटिंग वाले कालेजों की परेशानियाँ इस प्रक्रिया के पूर्ण होते ही बढेंगी।
इसकी कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है। अगले वर्ष प्रवेश लेने वालों को काउंसलिंग से पूर्व जानकारी होगी कि, ए, बी, सी एवं डी ग्रेड की श्रेणी में कौन से कॉलेज हैं। उस वक़्त खराब ग्रेडिंग वाले कॉलेजों को छात्र मिलने में भी दिक्कत होगी।
चिकित्सा क्षेत्र में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ का अत्यधिक महत्व है। चिकित्सकों कि कमी होने पर सब आवाज उठाते हैं। पर परन्तु इतने बड़े प्रदेश में अच्छा नर्सिंग स्टाफ न मिल पाने की तरफ किसी ने नही सोंचा।
परिणाम स्वरुप प्रदेश में केवल डिग्री बांटने वाले प्राईवेट नर्सिंग कॉलेजों संख्या में तूफानी वृद्धि हुई है। इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि यूपी में नर्सिंग क्षेत्र में अभी तक प्राईवेट क्षेत्र की हिस्सेदारी लगभग 96% थी। मतलब सरकारी कॉलेजों की संख्या सिर्फ 4% ही थी।
सरकार ने विगत 2 वर्ष से नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ की रेटिंग में सुधार हेतु काफी ध्यान दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने विगत वर्ष अक्टूबर में इसके लिए मिशन निरामया को प्रारंभ किया था।
220 विशेषज्ञों की टीम इसके लिए नियुक्त की गयी हैं। 13 कॉलेजों की जाँच अभी तक हो चुकी है। 550 नर्सिंग कॉलेजों की ग्रेडिंग का काम 1 महीने के भीतर पूर्ण हो जाएगा।
जिनमें एक जनरल एक्सपर्ट एवं दूसरा नर्सिंग सम्मिलित है। यह टीम 2 दिन प्रत्येक कॉलेज में रहकर समस्त मानकों एवं प्रोटोकॉल को बारीकी से जांचेगी।
इसकी रेटिंग अप्रैल में निकाली जाएगी। इसके पश्चात कॉलेजों को निर्धारित रेटिंग पर अपनी बात कहने का अवसर प्रदान किया जायेगा। फिर फाइनल रेटिंग निकाली जाएगी।
मतलब छात्रों के समक्ष नये शैक्षित्र सत्र की काउंसलिंग से पूर्व समस्त प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों का ब्लूप्रिंट होगा। उन्हें जानकारी होगी कि, जिस कॉलेज में वे प्रवेश ले रहे हैं, उसकी क्या रेटिंग है।
प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, आलोक कुमार ने बताया कि, यूपी राज्य देश में पहली बार नर्सिंग कॉलेजों की ग्रेडिंग करा रहा है। इससे छात्र-छात्राओं के समक्ष उचित विकल्प मौजूद होंगे। प्रदेश सरकार का विचार है कि, नर्सिंग व पैरामेडिकल क्षेत्र में यूपी आत्मनिर्भर बने।
ये भी पढ़े
सीएम योगी ने राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा को झंडी दिखाकर किया संचालित, यात्रा के दौरान होगी 20% समय की बचत
श्रम एवं सेवायोजन मंत्री का जवाब, बेरोजगारी भत्ता देने की कोई योजना नहीं, रोजगार मेलों के द्वारा युवाओं को सरकार बना रही आत्मनिर्भर।