सीएम योगी ने राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा को झंडी दिखाकर किया संचालित, यात्रा के दौरान होगी 20% समय की बचत

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 5 मार्च 2023: लखनऊ से शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा को झंडी दिखाकर संचालित किया। राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा से सफ़र करने पर 20% समय की बचत होगी। इस सेवा से यात्री आधे घंटे पूर्व ही लखनऊ पहुंच सकेंगे। 

इस बस से यात्री सुबह लखनऊ जाकर रात तक वापस आ भी सकेंगे। बाई पास सेवा के आधार पर समस्त जिला मुख्यालय से रोजाना 1 बस चलायी जाएगी, जो शहर में प्रवेश न करके सीधे लखनऊ आएगी। राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा हेतु दोनों तरफ से फूड प्लाजा तय किया गया है, जहां बसों का रुकना आवश्यक होगा।

यह सेवा समस्त जिला मुख्यालयों से प्रारंभ

यह सेवा लखनऊ से 300 किमी व उससे ज्यादा दूरी पर स्थित समस्त जिला मुख्यालयों से भी प्रारंभ की जाएगी। इन जनपदों में गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, कुशीनगर एवं महराजगंज सम्मिलित हैं।

बाइपास सेवा के अनुसार समस्त जिला मुख्यालय से रोजाना 1 बस चलाई जाएगी, जो शहर में प्रवेश न कर सीधे लखनऊ आएगी। बस भिन्न-भिन्न रंग में है। राजधानी एक्सप्रेस बसों को दूर से देखकर लोग जिले की बस पहचान लेंगे।

ये भी पढ़े

यूपी में 115 नई बसें प्रारंभ, प्रदेश के सभी जनपदों से लखनऊ के लिए चलेगी बस, इनमे 76 बसें राजधानी एवं 39 बसें हैं साधारण

 

Nikay Chunav: मेयर एवं अध्यक्ष की सीटों का आरक्षण पूरी तरह से होगा परिवर्तित, संशोधन में सीटों का आरक्षण ट्रिपल टेस्ट के अनुसार करने का प्रावधान।

 

उप मुख्यमंत्री के निर्देश,समस्त हास्पिटलों में नेत्र व त्वचा रोग विशेषज्ञ होली पर रहेंगे उपस्थित, आपात स्थिति में अविलम्ब बुलाया जाएगा।

1 thought on “सीएम योगी ने राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा को झंडी दिखाकर किया संचालित, यात्रा के दौरान होगी 20% समय की बचत”

Comments are closed.