Lucknow Samachar 5 मार्च 2023: यूपी विधानसभा में विधायकों के सवालों का जवाब देते हुए श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि, सरकार का बेरोजगारी भत्ता देने का कोई विचार नहीं है।
सरकार युवाओं को रोजगार मेले के द्वारा रोजगार देकर आत्मनिर्भर बना रही है। सरकार ने 2017 से अब तक 746878 युवाओं को 5278 रोजगार मेलों का आयोजन कर रोजगार उपलब्ध कराया है।
मंत्री अनिल राजभर ने सपा विधायक राकेश कुमार वर्मा के पलायन के सवाल पर कहा कि, दूसरे राज्यों से कोविड काल में यूपी में आये 38 लाख श्रमिकों का पंजीकरण कर इनमें से 10 लाख को यूपी में ही रोजगार दिया गया है।
सपा विधायक जयप्रकाश अंचल के युवाओं को रोजगार देने, अग्निवीरों को नौकरी से आने के पश्चात नौकरी देने संबंधी प्रश्न का जवाब देते हुए मंत्री राजभर ने बताया कि, अग्निवीर केंद्र सरकार की योजना है। उस पर हम कुछ नहीं बोल सकते हैं।
ये भी पढ़े
डीजीपी के सरकारी नंबर की स्पूफिंग, साइबर ठगों ने कानपुर के 2 थानेदारों सहित अनेक पुलिस अफसरों को फोन कर धमकाया
यूपी में 115 नई बसें प्रारंभ, प्रदेश के सभी जनपदों से लखनऊ के लिए चलेगी बस, इनमे 76 बसें राजधानी एवं 39 बसें हैं साधारण
उप मुख्यमंत्री के निर्देश,समस्त हास्पिटलों में नेत्र व त्वचा रोग विशेषज्ञ होली पर रहेंगे उपस्थित, आपात स्थिति में अविलम्ब बुलाया जाएगा।