Lucknow Samachar 5 मार्च 2023: यूपी में होली से पूर्व 115 नई बसें प्रारंभ हुई हैं। ये प्रदेश के 75 जनपदों से लखनऊ के लिए संचालित की जाएँगी। इनमें 76 राजधानी बसें एवं 39 साधारण बसें हैं। हाईटेक सुविधाओं से राजधानी बसें लैस हैं। इनमें CCTV लगा है, पैनिक बटन है।
पीड़ित को बस में यात्रा के दौरान 8 मिनट के अंदर पुलिस सहायता मिलेगी। इनके टिकट की बुकिंग रोडवेज की वेबसाइट से हो सकती है। सीएम योगी ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सीएम योगी ने अपने आवास से बसों को हरी झंडी दिखाते हुए बताया कि, “यात्री मोबाइल पर खाना एवं नास्ते का ऑर्डर दे सकेंगे। इसके अतिरिक्त आने वाले दिनों में 1 लाख गांव को परिवहन सेवा से मिलाने का काम किया जाएगा।”
परिवहन मंत्री दयाशंकर से सीएम ने कहा कि, इसके संबंध में आप प्लानिंग करें। साधारण बस की अपेक्षा राजधानी बस का किराया 13 पैसे प्रति किलोमीटर अधिक होगा। इसमें छोटे गांव में 30 सीटर बसें चलेंगी।
राजधानी बसों की टाइमिंग को इस प्रकार रखा जाएगा कि, यह प्रातः 9.30 बजे तक लखनऊ पहुंच जाएगी। एवं शाम को वापस अपने जनपदों हेतु लखनऊ से रवाना होगी। इस समय अगर कोई लखनऊ में अपने किसी काम के लिए के लिए आते हैं, तो उसके पास 1 दिन में ही काम करा कर वापस लौटने का समय रहेगा।
स्वास्थ्य विभाग के साथ किया जाये एमओयू
सीएम ने बताया कि, एक एमओयू स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर साइन किया जाए। जिसमे वक़्त-वक़्त पर चालक- परिचालक का चिकित्सीय परिक्षण हो।
अनेक चालक जिनको आंखों से कम दिखाई देता है। परन्तु अंदाजे से बस चला रहे होंगे। अंदाजे से परिवार तो चलाया जा सकता है, परन्तु बस नहीं। इससे वह सुरक्षित सफ़र कर सकेंगे।
सीएम योगी ने बताया कि, यह अमृत महोत्सव का प्रथम वर्ष है। परिवहन विभाग 50 वर्ष का सफ़र पूर्ण कर रहा है। प्रदेश में 11 हजार से अधिक बस सेवा चल रही है। जिसमें प्रत्येक दिन 17 लाख लोग रोडवेज बस में यात्रा करते हैं।
कोविड में परिवहन विभाग का बड़ा योगदान रहा। कोरोना काल में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को घर पहुंचाने का काम परिवहन विभाग ने किया है। परिवहन का काम कुंभ में सराहनीय रहा। परिवहन विभाग ने 24 करोड़ लोगों को यात्रा देने में अच्छा काम किया है।
ये भी पढ़े
उप मुख्यमंत्री के निर्देश,समस्त हास्पिटलों में नेत्र व त्वचा रोग विशेषज्ञ होली पर रहेंगे उपस्थित, आपात स्थिति में अविलम्ब बुलाया जाएगा।
Nikay Chunav: मेयर एवं अध्यक्ष की सीटों का आरक्षण पूरी तरह से होगा परिवर्तित, संशोधन में सीटों का आरक्षण ट्रिपल टेस्ट के अनुसार करने का प्रावधान।