Lucknow Samachar 4 मार्च 2023: अब इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को रोड टैक्स व रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान नही करना होगा। जिन्होंने इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल, कार इत्यादि 14 अक्तूबर के पश्चात खरीदे हैं, उन्हें रजिस्ट्रेशन शुल्क व् रोड टैक्स शीघ्र वापस किया जायेगा।
यह शुल्क शीघ्र ही उनके खाते में भेज दिया जायेगा। जिन्हें यह धनराशि वापस की जाएगी, ऐसे गाड़ी मालिकों की तादात लखनऊ में 5 हजार से ज्यादा है ।
एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि,14 अक्तूबर 2022 के बाद ई मोटर साइकिल एवं कार खरीदने वाले गाड़ी मालिकों को डिस्काउंट मिलेगा।
इस डिस्काउंट का शुल्क ई-वाहन खरीद चुके लोगों के खाते में शीघ्र वापस किया जायेगा। जो शुल्क डिस्काउंट के नाम पर बैंक खाते में वापस भेजा जायेगा, उसमे गाड़ी का रजिस्ट्रेशन शुल्क एवं रोड टैक्स सम्मिलित होगा।
एनआईसी को पत्र भेजकर साॅफ्टवेयर अपडेट करने के निर्देश परिवहन विभाग को दिए गए हैं। डिस्काउंट थ्री व्हीलर, मोटरसाइकिल एवं 4 पहिया गाड़ी मालिकों को दी जाएगी। इलेक्ट्रिक व्हीकल की पॉलिसी लागू होने के पश्चात यह सुविधा ग्राहकों को प्रदान की जा रही है।
मिलेगा इतना डिस्काउंट
एआरटीओ ने बताया कि, 1 लाख रुपये टैक्स एवं 600 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान 10 लाख तक के 4 पहिया गाड़ी खरीदने पर नहीं करना पड़ेगा। जबकि 8000 रुपये टैक्स एवं 300 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क का डिस्काउंट 1 लाख रुपये तक की ई-बाइक खरीदने पर दिया जायेगा।
ये भी पढ़े
सीओ अब्दुल समद सहित 6 पुलिस कर्मी विशेषाधिकार हनन के दोषी, गिरफ्तार कर शुक्रवार को सदन में हाजिर करने का आदेश।
1 thought on “14 अक्तूबर के पश्चात ख़रीदे गये इलेक्ट्रिक गाड़ियों का रोड टैक्स व रजिस्ट्रेशन शुल्क शीघ्र किया जाएगा वापस, अब नहीं देना पड़ेगा इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ खरीदने वालों को रोड टैक्स व रजिस्ट्रेशन शुल्क।”
Comments are closed.