Lucknow Samachar 3 मार्च 2023: विवाह समरोह में सम्मिलित होने हेतु लखनऊ के मोहनलालगंज से गए युवक का मर्डर कर दिया गया। सुशांत गोल्फ सिटी के सोनाई अण्डरपास के निकट उसकी लाश पड़ी मिली ।
बीच-बचाव करने पर युवक के चचेरे भाई को भी हमलावरों ने मरणासन्न कर दिया। वारदात की जानकारी घायल को उपचार हेतु हास्पिटल ले जाए जाने पर हुई। सुशांत गोल्फ सिटी के इंस्पेक्टर शैलेन्द्र गिरी के अनुसार, बुधवार रात मोहनलालगंज अतरौली के रहने वाले राजकुमार चचेरे भाई रामजी के साथ विवाह में सम्मिलित होने गया था।
जहां से दोनों लोग देर रात मोटर साइकिल से से घर वापस आ रहे थे। राजकुमार एवं रामजी को सुशांत गोल्फ सिटी के सोनाई कजेहरा गांव के निकट कुछ लोगों ने घेर लिया। धारदार हथियार एवं लाठी से ताबड़तोड़ वार किए गए।
जिससे राजकुमार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, रामजी बुरी तरह घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी भाग गए पुलिस ने जानकारी मिलने पर केजीएमयू ट्रामा सेंटर में रामजी को भर्ती कराया। रामजी ने होश आने पर परिजनों को मर्डर करने वालों के नाम बताये। पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है।
वहीं शुरुआती जांच में जानकारी मिली है कि, राजकुमार की पत्नी का संबंध दूसरे व्यक्ति से था। जिसके कारण घटना को अंजाम दिया गया है।
ये भी पढ़े
अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी सहित 3 लोगों के विरुद्ध सुशांत गोल्फ सिटी थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज, तीनों पर 85.46 लाख रुपये हड़पने का आरोप।
Lucknow Samachar: कुत्ता पालने के नियमों को शासन ने किया और कड़ा, आदर्श कार्यवाही प्रक्रिया जारी।