अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी सहित 3 लोगों के विरुद्ध सुशांत गोल्फ सिटी थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज, तीनों पर 85.46 लाख रुपये हड़पने का आरोप।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 2 मार्च 2023: अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी सहित 3 लोगों के विरुद्ध सुशांत गोल्फ सिटी थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। तीनों पर 85.46 लाख रुपये हड़पे का आरोप  हैं। महाराष्ट्र कि रहने वाली पीडिता किरीट जसवंत शाह के अनुसार, साल 2015 में मेसर्स तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स ग्रुप की गौरी खान ब्रांड एम्बेसडर थीं। एवं कंपनी का प्रचार कर रही थीं।

कंपनी की ओर से सुशांत गोल्फ सिटी में फ्लैट बनाए जाने की जानकारी भी लोगों को गौरी ने दी थी । वर्ष 2015 में पीड़िता ने गौरी की बातों पर भरोसा कर कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल कुमार एवं डायरेक्टर महेश तुलसियानी से लखनऊ में जाकर भेंट की थी।

आरोप है कि दोनों ने 86 लाख रुपये में फ्लैट देने का भरोसा देते हुए 1 वर्ष पश्चात फ्लैट पर कब्जा दिलाने की बात भी बतायी  थी। पीड़िता ने विश्वास करते हुए आरोपितों के बताए गए खाते में 85.46 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया था।

तब 6 महीने में कब्जा न मिलने पर ब्याज सहित रूपये वापस करने की बात आरोपित ने बतायी थी । जबकि आरोपितों ने रूपये लेने के पश्चात कब्जा नहीं दिलाया। यही नहीं पीड़िता द्वारा बुक कराया गया फ्लैट का अनुबंध भी किसी दूसरे के नाम कर दिया।

रूपये वापस मांगने पर आरोपित बहानेबाजी करने लगे। पीडिता ने परेशान होकर केस दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।  जिसमे गौरी के अतिरिक्त तुलसियानी ग्रुप के मुख्य प्रबंध निदेशक अनिल कुमार तुलसियानी एवं निदेशक महेश तुलसियानी को भी नामजद किया है। 

ये भी पढ़े 

योगी सरकार का सख्त आदेश, सरकारी विभागों में कागजों का हो कम उपयोग, पानी की प्लास्टिक बोतलों पर पाबन्दी

 

माफिया अतीक के फ्लैट पर प्रयागराज पुलिस की रेड, शूटरों के छुपे होने की जानकारी, लैंड क्रूजर एवं मर्सडीज कार बरामद

 

पीजीआई ने 15 वर्ष पश्चात जाँच के शुल्क में की 10 से 50% की वृद्धि, गर्वनिंग बॉडी की स्वीकृति के पश्चात नए शुल्क लागू।

1 thought on “अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी सहित 3 लोगों के विरुद्ध सुशांत गोल्फ सिटी थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज, तीनों पर 85.46 लाख रुपये हड़पने का आरोप।”

Comments are closed.