Lucknow Samachar 6 मार्च 2023: एक अप्रैल से यूपी में गेहूं ख़रीदा जायेगा। किसानों को सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने हेतु रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है। यूपी सरकार ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने हेतु 1 अप्रैल से गेहूं खरीदने का आदेश दिया है।
ई-उपार्जन ऐप पर करें रजिस्ट्रेशन
सरकार की तरफ से किसानों की सुविधा हेतु विभाग के ई-उपार्जन ऐप कि व्यवस्था कि गयी है। किसान घर बैठे मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करके या किसी भी जन सुविधा केन्द्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
किसानों को कोई परेशानी न हो इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को काफी सरल किया गया है। रजिस्ट्रेशन के पश्चात सत्यापन होगा। जिसकी जानकारी किसान के रजिस्टर्ड मोबाइल पर दी जाएगी। मान्य होने के पश्चात किसान अपने निकटतम क्रय केन्द्र पर जाकर फसल को बेंच सकेंगे।
मोबाइल पर आएगा ओटीपी
किसानों के मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन के समय एसएमएस के द्वारा ओटीपी आएगा। रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही इसे भरने के पश्चात ही पूर्ण होगी।
जिन किसानों ने धान की बिक्री हेतु रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन संशोधित कराना पड़ेगा।
ये भी पढ़े
डीजीपी के सरकारी नंबर की स्पूफिंग, साइबर ठगों ने कानपुर के 2 थानेदारों सहित अनेक पुलिस अफसरों को फोन कर धमकाया