बोर्ड परीक्षा संवेदनशील केंद्र केन्‍द्रों पर STF की होगी तैनाती।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 03 फरवरी 2023: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए पर्याप्त सरकर सख्ती बरते गी। अति संवेदनशील बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अभी से एसटीएफ निगरानी करेगी और एलआइयू की भी मदद ली जाएगी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से सभी मंडलायुक्तों , जिलाधिकारियों, डीआइजी, पुलिस अधीक्षकों व पुलिस आयुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।

परीक्षा के दौरान आस पास की फोटोकापी की दुकानें बंद रहेगी। पहले ही नकल कराने वालों पर गैंगस्टर तथा रासुका लगाने व उनकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया जा चुका है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने यह भी निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों के आसपास सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की जाए।

परीक्षा केंद्रों के आपास लाउडस्पीकर का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। उड़का दस्ता व परीक्षा कार्य में लगे शिक्षकों व केंद्र व्यवस्थापकों को लोक सेवक माना जाता है।

सामूहिक नकल की शिकायत मिलने पर प्रश्नपत्र बदलकर दिया जा सकता है या फिर परीक्षा निरस्त कर उसे दूसरे केंद्र पर आयोजित किया जाए। प्रत्येक जिले में परीक्षा केंद्रों को जोन व सेक्टर में बांटकर सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाए। एक जोन व सेक्टर में 12 से अधिक परीक्षा केंद्र न हों। प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाओं को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा जाए। प्रश्नपत्र खोलते समय सीसीटीवी कैमरे से उसकी पूरी रिकार्डिंग की जाए। लाइव वेब टेलीकास्टिंग के माध्यम से परीक्षा केेंद्रों की निगरानी की जाए।