लखनऊ 2 जनवरी 2023: राजधानी लखनऊ के दुबग्गा थाने में अपराधियों ने सआदतगंज के रहने वाले सर्राफा व्यापारी को लुटने के पश्चात उसको निर्ममता पूर्वक मार डाला। घटना के पश्चात अपराधियों ने लाश को थाने से मात्र 50 मीटर दूर झंखाड़ में फेंक दिया।
स्थानीय लोगों ने लाश देखकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। परिवार वालों ने लूट के पश्चात मर्डर का इल्जाम लगाया है। हालाँकि थाने के निकट की गयी घटना के पश्चात पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन कर रही है।
सआदतगंज के रहने वाले मृतक के भाई अनूप वर्मा ने बताया कि, भाई जितेंद्र वर्मा विगत 5 वर्ष से बाराबंकी के फतेगंज अपने ससुराल में निवास कर वहीं से चांदी के गहने बड़े दुकानदारों से खरीदकर छोटे दुकानदारों को बेचने का कार्य करते थे।
मृतक 29 दिसंबर को बाराबंकी के फतेगंज अपने घर से कानपुर के लिए गहने खरीदने हेतु गये थे। कानपुर से वापस आने पर 30 दिसंबर को ठाकुरगंज में अपने भतीजे आकाश के घर में रहे ,एवं 31 दिसबंर को प्रातः जितेंद्र चले गये थे।
उसी दिन दोपहर को जितेंद्र की पत्नी ने फोन कर उनके बारे में पूछा, जितेंद्र ने चिनहट होने की बात कहते हुए शाम तक घर आने की बात बतायी। घर न आने पर मृतक की पत्नी नीतू वर्मा ने जितेंद्र को फोन किया तो फोन बंद था। इसके पश्चात परिजनों ने ढूढना प्रारंभ किया। मृतक के पास पाए गये आधार कार्ड से चौकी प्रभारी कस्बा राजू सिंह ने भाई अनूप को वारदात की सूचना दी।