लखनऊ 30 दिसम्बर 2022: लखनऊ में कोरोना के केस वृद्धि की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग ने इसके परीक्षण का शुल्क निर्धारित कर दिया है। अब प्राइवेट लैब संचालक घर से नमूना लेकर आरटीपीसीआर परीक्षण हेतु अधिकतम 900 रुपये ले सकेंगे। लैब पर स्वयं जाने पर अधिकतम शुल्क 700 रुपये होगा। विहित प्राधिकारी की तरफ से प्राइवेट लैब में नमूना भेजने पर शुल्क 500 रुपये होगा। विभाग निर्धारित शुल्क का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाएगा।
स्वास्थ्य विभाग ने आरटीपीसीआर के साथ ट्रूनेट और एंटीजन परीक्षण के शुल्क भी निर्धारित कर दिए हैं। एंटीजन परीक्षण हेतु 250 और ट्रूनेट परीक्षण हेतु अधिकतम 1250 रुपये निर्धारित कर दिए हैं। लेकिन नमूना घर से लिए जाने पर दो सौ रुपये अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।
सीटी स्कैन का शुल्क भी निर्धारित किया गया है। 16 स्लाइस के सीटी स्कैन हेतु अधिकतम 2 हजार रुपये, 16 से 64 स्लाइस हेतु 2250 रुपये और 64 से ज्यादा स्लाइस के परीक्षण हेतु 2500 रुपये का भुगतान करना होगा। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के अनुसार,निर्धारित शुल्क का पालन न करने पर लैब संचालक के विरुद्ध महामारी अधिनियम के अंतर्गत सख्त कार्यवाही होगी।
कोरोना के संबंध में जागरूकता एवं परीक्षण के क्षेत्र दोनों में वृद्धि की जा रही हैं। इस वक़्त राहत की बात यह है कि अभी तक संक्रमण के केस में वृद्धि दिखाई नही दे रही हैं। हफ्ता भर पहले तक लखनऊ में कोविड के परीक्षण हेतु प्रतिदिन लगभग 500 के नमूने लिए जाते थे। अब इनकी तादात 1 हजार हो गयी है। विगत 5