लखनऊ 30 दिसम्बर 2022: नव वर्ष में 119 आईएएस और 65 आईपीएस अधिकारीयों की पदोन्नति की जायेगी। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को हुई विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की मीटिंग में इस पर स्वीकृति दी गयी। 1998 बैच के 6 आईएएस अधिकारी सचिव से प्रमुख सचिव और 2007 बैच के नौ आईएएस विशेष सचिव से सचिव के पद पर पदोन्नत किये जायेंगे। एवं आईपीएस अफसरों में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) से अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के पद पर 7, पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) से आईजी के पद पर 9 और पुलिस अधीक्षक से डीआईजी के पद पर 13 अधिकारियों को पदोन्नति देने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 36 अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड देने पर स्वीकृति प्रदान की गई है।
6 आईएएस प्रमुख सचिव व 9 सचिव पद पर किये जायेंगे पदोन्नत
1998 बैच के 6 अफसरों को एबव सुपर टाइम वेतनमान 10000 से 12000 दिया गया है। यह फायदा 25 वर्ष की अच्छी सेवा पर प्रदान किया जाता है। इसमें आलोक कुमार तृतीय, अनिल कुमार तृतीय, अनिल कुमार सागर, पंधारी यादव,अजय चौहान एवं नीना शर्मा शामिल हैं। ये समस्त प्रमुख सचिव हो जाएंगे। आईएएस सेवा में 16 वर्ष की निरंतर सेवा पर सुपर टाइम वेतनमान दिए जाने की सुविधा है, जो सचिव के लिए दिया जाता है। 2007 बैच के 9 अधिकारीयों को पदोन्नति प्रदान करने हेतु डीपीसी हुई। इन्हें 8700 से 10000 ग्रेड पे दिया जायेगा। इस बैच में शीतल वर्मा, आलोक तिवारी, सुहास एलवाई,चैत्रा वी, नवीन कुमार जीएस, डॉ. मुथुकुमारसामी बी, प्रभु नारायण सिंह, अभय, डॉ. आदर्श सिंह हैं।
52 अधिकारीयों को जेए वेतनमान
2005 बैच के गुर्राला श्रीनिवास लू और 2006 बैच के जुहेर बिन सगीर की भी सचिव के पद पर पदोन्नति की जायेगी, परन्तु जानकारों के अनुसार, इन की स्वीकृति अभी नही मिल पाई है। वहीं 2010 बैच के 35 आईएएस अधिकारीयों को 13 वर्ष की सेवा पर सलेक्शन ग्रेड 6700 से 8700 वेतनमान देने पर स्वीकृति मिली। ये अधिकारी डीएम स्तर के हैं। 2014 बैच के 52 आईएएस अधिकारीयों को 6600 से 6500 (जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव) वेतनमान दिया जाएगा। ये अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी से जिलाधिकारी बन सकेंगे। 2019 बैच के 17 आईएएस अधिकारीयों को 4 वर्ष की सेवा पर सीनियर टाइम स्केल देने पर स्वीकृति प्रदान की गयी है। इन्हें 5400 से 6600 वेतनमान दिया जायेगा। ये अधिकारी अब सीडीओ बन सकेंगे।
आईजी स्तर के 7 अधिकारी बनेंगे एडीजी, 9 अधिकारी बनेंगे आईजी
1998 बैच के जिन अधिकारियों को एडीजी के पद पर पदोन्नत क्या जाना है, उनमें भगवान स्वरूप, अमित चंद्रा, पीयूष मोर्डिया, एसके भगत, बीडी पॉल्सन, के सत्यानारायण और पद्मजा चौहान शामिल हैं। इनके अतिरिक्त आईजी पद पर 2005 बैच के दीपक कुमार, अखिलेश कुमार, जे रवीन्द्र गौड़, आरके भारद्वाज, उपेन्द्र अग्रवाल, सुभाष चंद्र दूबे, मंजिल सैनी, अंकज शर्मा और प्रेम कुमार गौतम शामिल हैं। इनमें से मंजिल सैनी, अंकज शर्मा और प्रेम कुमार गौतम केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं,इस वजह से मूल काडर में वापस आने के पश्चात ही इन तीनों अधिकारियों को पदोन्नति का फायदा मिलेगा। इनके अतिरिक्त 2009 बैच के पुलिस अधीक्षक स्तर के 13 अधिकारियों को डीआईजी पद पर और एसपी रैंक के 36 अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड देने के प्रस्ताव को डीपीसी की मीटिंग में स्वीकृति दी गई है ।
डीजी पद पर पदोन्नति पर रोक
डीपीसी की मीटिंग में 1990, 91, 92 और 1993 बैच के आईपीएस अधिकारियों को एडीजी से डीजी पद पर पदोन्नत के प्रस्ताव पर भी वार्ता की गयी,परन्तु इस वक़्त डीजी के इतने पद रिक्त नहीं हैं। इसलिए इस बैच के अधिकारियों के नामों पर विचार तो हुआ,परन्तु पदोन्नति को बरहाल रोक दिया गया है।