र्लिंग्टन चौराहे के निकट रोड धंसी: कैसरबाग की ओर से जाने वाली रोड पर गढ्‌ढा हुआ, यातायात बाधित

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 29 दिसम्बर 2022: राजधानी की सड़कों के धंसने का सिलसिला चल रहा है। गुरुवार को बर्लिंग्टन चौराहे से कैसरबाग तक जाने वाली रोड पूरी तरह से धंस गई। इसके कारण यातायात बाधित हुआ। दोपहर 12 बजे के लगभग रोड थोड़ी सी धंसी। जिसकी सूचना नगर निगम के अधिकारियों को दी गई। परन्तु उसके पश्चात भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा। उसके पश्चात रोड धंसने का सिलसिला निरंतर चलता रहा।

उस वक़्त यहां से लोगों का आना- जाना बंद रहा। स्थानीय निवासी मयूर ने कहा कि, मार्ग बंद होने कारण निकटवर्ती क्षेत्रों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि, लगभग10 फीट चौड़ा और 4 फीट गहरा गोल गड्ढा हुआ पड़ा है।

यह लखनऊ की सबसे अधिक चलने वाली रोड है। रोजाना लगभग 5 लाख से अधिक की जनसंख्या यहां से यात्रा करती हैं। कहा जा रहा है कि यहां नीचे सीवर लाइन में कहीं लीकेज है, जिसके कारण से सड़क धंसी है।

2 माह पूर्व विकास नगर में रोड धंसी थी

इससे पूर्व विकास नगर में पावर हाउस की तरफ जाने वाली रोड शंकर जी मंदिर के पास धंस गई थी। प्रातः लगभग 9 बजे एकाएक 25 फीट नीचे धंसी रोड के कारण से यहां भी यातायात बाधित हुआ था।