आलमबाग बस स्टेशन का नाम अब वीरांगना ऊदा देवी बस स्टेशन किया गया, चारबाग और कैसरबाग बस स्टेशन के नाम भी परिवर्तित।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 5 जनवरी 2023: योगी सरकार ने राजधानी लखनऊ के अनेक बस स्टेशनों के नाम परिवर्तित कर दिए हैं। लखनऊ में आलमबाग बस स्टेशन का नाम परिवर्तित कर वीरांगना ऊदा देवी बस स्टेशन किया गया। चारबाग और कैसरबाग बस स्टेशन को भी नया नाम दिया गया है। आलमबाग बस स्टेशन को कुछ दिनों पश्चात वीरांगना ऊदा देवी बस स्टेशन के नाम से पहचाना जाएगा। चारबाग को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बस स्टेशन नाम से पुकारा, कैसरबाग को बेगम हजरत महल बस स्टेशन एवं अवध बस स्टेशन को ठाकुर रोशन सिंह बस स्टेशन के नाम से पहचाना जाएगा। यूपी सरकार शीघ्र ही इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करेगी। योगी सरकार पूर्व में भी गोरखपुर समेत अनेक स्थानों पर नामों को परिवर्तित कर चुकी है।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जिस जनपद का स्वतंत्रता संग्राम के समय जो भी शहीद  हुए हैं, उस जनपद के बस स्टेशन का नाम उसी के नाम पर किया जाएगा। जिलाधिकारियों से शहीदों की लिस्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये हैं। लखनऊ के सभी बस स्टेशनों के नाम शहीदों के नाम पर स्वीकृत कर दिए गए हैं।

राजधानी लखनऊ का चारबाग बस स्टेशन, कैसरबाग बस स्टेशन, आलमबाग बस स्टेशन और अवध बस स्टेशन के नाम शीघ्र परिवर्तित होंगे। पहले आलमबाग बस स्टेशन का नाम क्रांतिकारी वीरांगना ऊदा देवी के नाम पर किया गया। एसी बस स्टेशन कैसरबाग बस स्टेशन को बेगम हजरत महल बस स्टेशन के नाम से पहचाना  जायेगा। चारबाग बस स्टेशन को क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बस स्टेशन और अवध बस स्टेशन को ठाकुर रोशन सिंह के नाम से पुकारा जाएगा।

आलमबाग बस स्टेशन को पूर्व में डॉ. भीमराव अंबेडकर बस स्टेशन के नाम से पहचाना जाता था। जबकि इस समय आलमबाग बस स्टेशन के नाम से विख्यात है। अब यह बस स्टेशन वीरांगना ऊदा देवी बस स्टेशन के नाम से पुकारा जायेगा। 2017 में लखनऊ के चौथे बस स्टेशन के रूप में बनाये गये कामता बस स्टेशन का नाम 2020 में अवध बस स्टेशन किया गया था।

बस स्टेशनों के नाम निर्धारित करने वाली कमेटी में लखनऊ के जिलाधिकारी, लखनऊ के एआरटीओ (प्रशासन), जिला सूचना अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उपस्थित रहे। इसी कमिटी ने चारों बस स्टेशनों के नाम निर्धारित किए ।