लखनऊ 9 जनवरी 2023: मड़ियांव क्षेत्र में एसडीएम के घर से अपराधी जेवर-नकदी लेकर भाग गये। एसडीएम परिवार सहित घर पर ताला बंद करके सीतापुर गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट लिख ली है।
इंस्पेक्टर अनिल सिंह के अनुसार, सीतापुर के महमूदाबाद में नियुक्त एसडीएम मिथलेश त्रिपाठी परिवार के साथ किराये पर निवास करते हैं। वह घर पर ताला बंद करके परिवार के साथ सीतापुर गये थे।
शुक्रवार रात्रि लगभग डेढ़ बजे 4 अपराधी घर का ताला तोड़कर घुसे और चेन, कड़ा,पायल व 25 हजार नकदी चुरा ले गए। इसके पश्चात अपराधियों ने मकान की पहली मंजिल पर निवास करने वाली मकान मालकिन को निशाना बनाने का प्रयास किया। शोर की वजह से महिला जाग गयीं।
महिला चिल्लायीं तो चोर भाग गये। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने जाँच की। इंस्पेक्ट ने बताया कि,फुटेज के अनुसार अपराधियों को ढूंढा जा रहा है।