Lucknow Samachar 16 मार्च 2023: रविवार की रात को अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस में टीटीई ने महिला के सिर पर पेशाब कर दिया। आरोपी टीटीई को रेल मंत्रालय ने बर्खास्त कर दिया है। इस केस में आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्षेत्राधिकारी जीआरपी लखनऊ संजीव सिन्हा के अनुसार, अकाल तख्त एक्सप्रेस के ए-1 कोच में अमृतसर निवासी महिला अपने पति के साथ यात्रा कर रही थी। बिहार के बेगूसराय निवासी टीटीई मुन्ना कुमार ने रविवार रात लगभग 12 बजे महिला के सिर पर पेशाब कर दिया। महिला की नींद टीटीई द्वारा एकाएक की गई इस हरकत से टूट गयी।
उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर अगल-बगल के यात्रियों की नींद खुल गयी। सभी ने आरोपी टीटीई को पकड़ लिया। रेलवे के कंट्रोल रूम नंबर 139 पर इसकी जानकारी दी, एवं उसकी बहुत पिटायी की गयी। इसके पश्चात जीआरपी ने ट्रेन के चारबाग पहुंचने पर आरोपी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया ।
प्रभारी निरीक्षक जीआरपी लखनऊ नवरत्न गौतम ने बताया कि, आरोपी टीटीई सहारनपुर रेलवे डिवीजन में नियुक्त है। आरोपी टीटीई नशे में धुत था। दूसरी ओर, महिला के पति की तहरीर पर टीटीई के विरुद्ध स्त्री की लज्जा भंग करने, मारपीट करने, छेड़छाड़ करने की धारा में केस दर्ज किया गया है। जीआरपी ने सोमवार को आरोपी टीटीई को अदालत में हाजिर किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़े
हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग की छत पर खुलेगा ओपेन एयर रेस्टोरेंट, नगर आयुक्त को दिए गये निर्देश
1 thought on “टीटीई ने महिला के सिर पर किया पेशाब, आरोपी टीटीई बर्खास्त, जीआरपी ने किया गिरफ्तार।”
Comments are closed.