लखनऊ 09 मार्च 2022: यूपी बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी और बोर्ड परीक्षा 24 मार्च 2022 से शुरू होकर 12 अप्रैल 2022 तक चलेगी। बोर्ड के अधिकारियों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की विस्तृत समय सारिणी की घोषणा कर दी है।
समय सारिणी के अनुसार हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में पूरी कर ली जाएंगी जबकि इंटरमीडिएट का 15 कार्य दिवसों में पूरा किया जाएगा ।
इस बार राज्य भर में परीक्षा के लिए कुल 8873 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। पिछली वर्ष बोर्ड ने कोरोना के कारण हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित नहीं की थी।
इस साल यूपी बोर्ड में कक्षा 10 और कक्षा 12 में उपस्थित होने के लिए कुल 51,92,689 छात्रों का पंजीकरण हुवा है। जिस में कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 27,81,654 छात्र शामिल हैं जिनमें 15,53,198 लड़के और 12,28,456 लड़कियों है। हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 24,11.035 का पंजीकरण हुवा है जिस में 13,24,200 लड़कों और 10,86,835 लड़कियों शामिल है।
विस्तृत समय सारिणी को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे time table