लखनऊ : पुरे प्रदेश में 10 मार्च (मतगणना के दिन) को शराब बिक्री पर लगी रोक

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 09 मार्च 2022: उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के गठन के लिए 7 चरणों में हुए 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव के परिणामों की घोषणा गुरुवार यानी 10 मार्च को की जानी है।

निर्वाचन आयोग ने मतगणना की  सभी तैयारियां पूरी कर ली है, सभी 75 जिलों की 403 विधानसभा सीटों की मतगणना गुरुवार सुबह 8:00 बजे शुरू होगी।

मतगणना के दौरान शराब व मादक पदार्थों की दुकानों को बंद करने का ऐलान किया गया है। प्रदेश के सभी जिलों में ये नियम लागू होगा आबकारी विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि कल पूरे दिन शराब बिक्री और संचरण पर प्रतिबंध है। उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

विधानसभा चुनावों की मतगणना 10 मार्च को होनी है इसको लेकर शराब एवं मादक पदार्थों की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है ये आदेश शराब की दुकान के सभी मालिकों को जारी किया गया है।

आदेश को जारी करने के पीछे का उद्देश्य मतगणना के बाद जीत और हार कि कि खुशी और गम में समर्थक शराब पीते हैं जिसके चलते मतगणना के बाद झगड़े के मामले सामने आते हैं, इसी वजह से निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना के दिन शराब की दुकानों को बंद करने का फैसला लिया गया है।

आदेश के मुताबिक जिला प्रशासन व पुलिस के अफसर शराब एवं मादक पदार्थों की कि बंद दुकानों की मॉनिटरिंग करेंगे यदि कोई दुकान खुली पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।