Lucknow Samachar 25 मार्च 2023: सर्दी, जुकाम, बुखार जैसी बीमारियों हेतु यूपी के पिछड़े एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बड़े हास्पिटलों की दौड़ लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 2505 नये स्वास्थ्य केंद्र यूपी में शीघ्र ही खुलने जा रहे हैं।
इसमें OPD के संचालन के साथ ही रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी की जरूरी जांच की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त वहां रोगियों को कोविड जैसी गंभीर महामारी फैलने की दशा में भर्ती कर इलाज उपलब्ध कराये जाने की भी व्यवस्था होगी।
उपमुख्यमंत्री ने दिए निर्माण में तेजी लाने के निर्देश
गुरुवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के उच्च अफसरों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि, 2505 नये स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र को सुधारने हेतु कराया जा रहा है।
इनके बनने से उपचार की सुविधा अधिकतर लोगों को उनके घर के निकट उपलब्ध कराई जा सकेगी। उन्होंने अधिकारीयों को अतिशीघ्र कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। और बताया कि, निर्माण कार्यों की वक्त-वक्त पर समीक्षा करें। उपकेंद्रों का संचालन स्वास्थ्य विभाग एवं नेशनल हेल्थ मिशन की सहायता से होगा।
इन बीमारियों के उपचार की सुविधा होगी उपलब्ध
यहाँ डेंगू, मलेरिया, बुखार, उल्टी-दस्त एवं अन्य संक्रामक रोगों का उपचार किया जायेगा। यहाँ गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण भी किया जायेगा।
वक्त पर होगा उपचार
रोगियों को स्वास्थ्य केंद्रों की तादात में वृद्धि होने से सरलता से इलाज मिल सकेगा। घर के निकट रोगियों को इलाज मिल सकेगा, जिससे उनके आने जाने का खर्च बचेगा। उपचार समय पर मिलेगा। बड़े हास्पिटलों पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। मरीजों का प्रेशर बड़े हास्पिटलों में बढ़ रहा है। वहां कुछ भीड़ इन उपकेंद्रों के बन जाने से कम होगी।
Comments are closed.