Lucknow Samachar: यूपी रोडवेज को मई माह में मिलेगा 760 बसों का काफिला, लेटर ऑफ इंटेंट जारी।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 28 फरवरी 2023: यूपी रोडवेज में मई माह से 760 अनुबंधित बसों का काफिला जुड़ने वाला है। रोडवेज ने इनके अनुबंध को मुहर लगाते हुए लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) जारी कर दिया है, इन बसों का रूटों पर संचालन मई माह तक कर दिया जायेगा।

मंत्री दयाशंकर सिंह ने शीघ्र ही इनका संचालन कराने का आदेश दिया है। इससे यात्रियों को सुरक्षित एवं आसान यात्रा करने को मिलेगा वास्तव में, रोडवेज में अनेक बसें पुरानी हो चुकी हैं। जिससे आए दिन कोई न कोई दुर्घटना घट रही है। रोडवेज निरंतर बसों की तादात में वृद्धि करने हेतु प्रयास कर रहा है।

इसलिए क्षेत्रवार समस्त ऑपरेटर्स से मीटिंग कर अतिशीघ्र अधिक बसों के अनुबंध को रूट पर संचालित करने हेतु परिवहन निगम के एमडी ने अफसरों को निर्देशित किया है।

 400 करोड़ रुपए का दिया बजट 

आने वाले 6 माह में 2 हजार से अधिक नई बसें परिवहन निगम के काफिले में सम्मिलित की जाएंगी। योगी सरकार ने 400 करोड़ रुपए का बजट 1000 नई बसों की खरीद के लिए भी दिया है।

परिवहन निगम के एमडी संजय कुमार ने, समस्त क्षेत्रों की प्रत्येक हफ्ते प्रगति रिपोर्ट मांगी है। जिससे यह जानकारी हो सके कि, किस क्षेत्र में ज्यादा अनुबंध किए जा रहे हैं। साथ ही क्षेत्रीय एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को ऑपरेटर्स के साथ मीटिंग करने के निर्देश दे दिए हैं।


1 लाख यात्रियों को सीधे तौर पर होगा लाभ

रोडवेज के इस निर्णय से 1 लाख यात्रियों को सीधे तौर पर लाभ होगा, इससे यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे, क्योकि अब उनको बेकार एवं कंडम बसों में यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।

बसों के अनुबंध के संबंध में एम डी ने गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, इटावा, कानपुर ,चित्रकूट, झांसी, आजमगढ़ एवं प्रयागराज की प्रगति रिपोर्ट अच्छी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इन क्षेत्रों के आरएम एवं एआरएम को इसमें सुधार करने के निर्देश दिए हैं।