Lucknow Samachar 28 फरवरी 2023: अब हेपेटाइटिस बी एवं सी के मरीजों को एसजीपीजीआई में मुफ्त उपचार मिलना प्रारंभ हो गया है। इन मरीजों को जांच एवं दवाओं की भी कोई फ़ीस नहीं देनी होगी।
पीजीआई को नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत एनएचएम हेतु स्टेट नोडल सेंटर बनाया गया है। जिला स्तर पर कार्यरत चिकित्सकों को हेपेटाइटिस बी एवं सी के उपचार हेतु सेंटर के चिकित्सक ट्रेनिंग भी देंगे।
पीजीआई के स्टेट नोडल सेंटर के प्रभारी एवं गैस्ट्रोइंटेरोलॉजिस्ट डॉ. अमित गोयल के अनुसार, संस्थान के वाह्य रोगी विभाग में इस वक़्त हेपेटाइटिस बी एवं सी के प्रतिदिन लगभग 100 मरीज आ रहे हैं।
इनमें से प्रतिदिन 6 से 7 नए मरीज भी होते हैं। इसका उपचार महंगा है, लेकिन 3 से 6 महीने के उपचार में वे स्वस्थ हो जाते हैं।
ये भी पढ़े
एसटीएफ ने प्राइमरी टीचर पात्रता परीक्षा में हैकिंग कर पेपर सॉल्व करने वाले गैंग को पकड़ा, गैंग के मास्टरमाइंड चितरंजन शर्मा सहित 21 आरोपी गिरफ्तार
Lucknow Samachar: टूटी सड़क पर गिरी बच्ची को ट्रक ने कुचला,बच्ची की मृत्यु।
2 thoughts on “पीजीआई में हेपेटाइटिस बी एवं सी के मरीजों का मुफ्त उपचार प्रारंभ, पीजीआई को बनाया गया स्टेट नोडल सेंटर”
Comments are closed.