एसटीएफ ने प्राइमरी टीचर पात्रता परीक्षा में हैकिंग कर पेपर सॉल्व करने वाले गैंग को पकड़ा, गैंग के मास्टरमाइंड चितरंजन शर्मा सहित 21 आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 27 फरवरी 2023: केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी टीचर पात्रता परीक्षा (ऑनलाइन) में हैकिंग कर पेपर सॉल्व करने वाले बड़े गिरोह को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पकड़ा है। हरियाणा के पलवल से गैंग के मास्टरमाइंड चितरंजन शर्मा सहित 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ इस गैंग से सम्बंधित अनेक अन्य सक्रिय सदस्यों को भी ढूंढ रही है।

एसटीएफ अफसरों के अनुसार, पलवल में बैठा चितरंजन नक़ल कराने हेतु लोकल एरिया नेटवर्क व प्राक्सी सर्वर से कुछ परीक्षाथियों को आवंटित कंप्यूटर नोड को जोड़ा था।

जिसके द्वारा रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन की सहायता से प्रयागराज में उपस्थित साल्वर से जुड़ा था। समस्त आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

हैकिंग कि कोशिश करने वालों पर कार्रवाई

केंद्रीय विद्यालय संगठन की प्राइमरी टीचर की भर्ती परीक्षा की प्रथम पाली में सॉल्वर के द्वारा हैकिंग की कोशिश करने वालों पर एसटीएफ की वाराणसी, प्रयागराज व नोएडा की टीमों ने कार्यवाही की।

एसटीएफ अफसरों ने बताया कि, प्रयागराज से बलिया निवासी रोहित गुप्ता, वाराणसी निवासी चन्द्रेश कुमार, बलिया के गजेन्द्र मौर्या व बलदाऊ वर्मा, जौनपुर के दिग्विजय यादव तथा आजमगढ़ के संजय कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है।

एसटीएफ ने वाराणसी के थाना सारनाथ क्षेत्र से वाराणसी के ही अखिलेश कुमार यादव व मऊ निवासी संजय कुमार काे गिरफ्तार किया है। एवं वाराणसी के ही शिवपुर थाना क्षेत्र से गाजीपुर निवासी सुधांशु शेखर सिंह, मीरजापुर निवासी जयचन्द सिंह, आजमगढ़ निवासी इन्द्रेश यादव, जाैनपुर निवासी दिप्ती सिंह, वाराणसी निवासी प्रतिभा सिंह, मथुरा निवासी भुवनेश कुमार व हाथरस निवासी ओंकार सिंह को गिरफ्तार किया है।

साथ ही वाराणसी से वाराणसी के ही निवासी सुजीत कुमार व संतोष पटेल, अंबेडकरनगर निवासी प्रशांत वर्मा, हरियाणा निवासी दीपक कुमार व मीरजापुर निवासी दीपक सिंह को  गिरफ्तार किया है। एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार, इनमें साल्वर व अभ्यर्थी सभी सम्मिलित हैं। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

लैपटॉप व अन्य उपकरण बरामद

एसटीएफ ने इनके पास से अनेक सीपीयू, इंटरनेट माडम, लैपटॉप व अन्य उपकरण प्राप्त किये है। पलवल के मोहन नगर निवासी चितरंजन के कब्जे से लैपटॉप व अन्य उपकरण बरामद किए हैं। फोरेंसिक विशेषज्ञों कि मदद से बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से और डाटा प्राप्त करने कि कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़े

होली से पूर्व 6 मुख्य चौराहों को जाम से मुक्त करने का लक्ष्य, अहिमामऊ को आदर्श चौराहा बनाने की तैयारी

 

दूरसंचार कंपनियों एवं केबल आपरेटरों द्वारा बिजली खम्भों का प्रयोग करने पर देनी होगी फीस, यह कानून लागू करने वाला यूपी बना पहला राज्य

 

लखनऊ यूनिवर्सिटी में शुक्रवार रात हुआ बवाल, निरीक्षण के नाम पर छात्रावास में रहने वाले छात्रों को प्रताड़ित किये जाने का आरोप

2 thoughts on “एसटीएफ ने प्राइमरी टीचर पात्रता परीक्षा में हैकिंग कर पेपर सॉल्व करने वाले गैंग को पकड़ा, गैंग के मास्टरमाइंड चितरंजन शर्मा सहित 21 आरोपी गिरफ्तार”

Comments are closed.