लखनऊ यूनिवर्सिटी में शुक्रवार रात हुआ बवाल, निरीक्षण के नाम पर छात्रावास में रहने वाले छात्रों को प्रताड़ित किये जाने का आरोप

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 26 फरवरी 2023: शुक्रवार देर रात लखनऊ यूनिवर्सिटी में बवाल हुआ। प्रोक्टोरियल बोर्ड, सुभाष हॉस्टल में देर रात चेकिंग करने आये। छात्रावास के छात्रों का आरोप है कि, हबीबुल्ला हॉस्टल के प्रोवोस्ट महेंद्र अग्निहोत्री ने छात्रावास में रहने वाले बीए प्रथम वर्ष के अंकुर कुमार को जाँच के दौरान 10 से 15 थप्पड़ मारे। निरीक्षण के नाम पर छात्रों को प्रताड़ित किया गया।

समस्त छात्रों के समक्ष किया जलील

पीड़ित छात्र अंकुर ने चीफ प्रॉक्टर के नाम न्याय दिलाने हेतु रात में प्रार्थना पत्र भी लिखा। छात्र ने लिखा है कि, वह लघुशंका के लिए अपने कक्ष से बाहर निकला था। निरीक्षण करने आई टीम में शामिल महेंद्र अग्निहोत्री ने समस्त छात्रों के समक्ष जलील करते हुए 10-12 थप्पड़ मार दिए।

किसी को नहीं पीटने का हक

छात्र की पिटाई से नाराज अन्य छात्र आक्रोशित होकर महेंद्र अग्निहोत्री के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे एवं देर रात ही प्रॉक्टर कार्यालय घेरने को निकलने लगे। परन्तु फिर सुभाष छात्रावास के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए। छात्रों का कहना था कि, पीटने का हक किसी को नहीं है। आक्रोशित छात्रों का धरना देर रात तक जारी रहा।

2 गार्ड होंगे नियुक्त

शुक्रवार दिन में प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ चीफ प्रॉक्टर राकेश द्विवेदी ने छात्रावास का निरिक्षण किया। इस दौरान अधिकतर छात्रों ने आवाज आने से मना किया। चीफ प्रॉक्टर ने 15-20 कमरों में जाकर छात्रों से वार्ता की। पीआरओ डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि,छात्रावास में 2 गार्ड नियुक्त किये जायेंगे, एवं CCTV लगाएं जाएंगे।

ये भी पढ़े

Lucknow Samachar: प्रदेश की समस्त जेलों में स्मार्ट बैंड एवं स्मार्ट वाच के प्रयोग पर पाबंदी,आदेश जारी

 

अंसल एपीआई, तुलसियानी, सहारा सहित 8 बिल्डर्स के बैंक खाते सीज, आदेश के पश्चात भी खरीदारों का पैसा वापस नहीं करने का आरोप

 

Lucknow Samachar: सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, सचिवालय और रेलवे में नियुक्ति कराने का लेता था ठेका, आरोपी गिरफ्तार