Lucknow Samachar: टूटी सड़क पर गिरी बच्ची को ट्रक ने कुचला,बच्ची की मृत्यु।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 27 फरवरी 2023: शनिवार सुबह बीकेटी के भैंसामऊ से अस्ती जाने वाले मार्ग पर भैंसामऊ गांव के पास मां और भाई के साथ पैदल स्कूल जा रही बच्ची का पैर टूटी सड़क के गड्ढे में जाने से बच्ची गिर गई। इसी दौरान पीछ से आए ट्रक ने बच्ची को कुचल दिया। मां के आंखों के समक्ष बच्ची कि मृत्यु हो गई।

दुर्घटना के पश्चात ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजवा दिया। पुलिस ने बदनामी से बचने हेतु जेसीबी से सड़क को बराबर कर गड्ढे समाप्त कर दिए, जिससे यह जानकारी न हो सके कि गड्ढों कि वजह से बच्ची की मृत्यु हुई थी।

बच्चों की पढ़ाई हेतु हरदोई के कछौना कादीपुर की रहने वाली नमिता सिंह बीकेटी स्थित नई कॉलोनी में किराए के मकान में रहती हैं। बेटा शौर्य (7) कक्षा 3 में पढ़ता है, पुत्री आदित्री उर्फ शगुन (9) एसआर ग्लोबल स्कूल में कक्षा 5 की छात्रा थी।

नमिता शनिवार प्रातः बच्चों को लेकर पैदल ही स्कूल छोड़ने जा रही थी। प्रातः लगभग 8:30 बजे वह भैंसामऊ नहर जाने वाली सड़क पर पहुंची, तभी अदित्री का पैर सड़क के गड्ढे में पड़ गया, एवं वह अनियंत्रित होकर गिर गयी।

इस बीच अदित्री बगल से निकल रहे ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो  ड्राइवर कुछ दूर जाकर ट्रक छोड़कर भाग गया।

बीकेटी थाने के इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी के अनुसार, ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। ड्राइवर के संबंध में नंबर के आधार पर पता लगाया जा रहा है। बच्ची के पिता वरुण सिंह हरदोई में रहकर खेती करते हैं।

अपना घर छोड़कर बच्चों को पढ़ाने के लिए आयीं थीं लखनऊ

अपनी आंखों के समक्ष पुत्री कि मृत्यु देखकर मां नमिता सिंह सुधबुध खोकर सड़क पर गिर गयीं। नमिता बस यही कहती रही कि, अब यह क्या हो गया, उसका तो पूरा परिवार ही खत्म हो गया, वह तो बच्चों को पढ़ाने हेतु अपना घर छोड़कर लखनऊ आई थी।

ये भी पढ़े

लखनऊ यूनिवर्सिटी में शुक्रवार रात हुआ बवाल, निरीक्षण के नाम पर छात्रावास में रहने वाले छात्रों को प्रताड़ित किये जाने का आरोप

 

Lucknow Samachar: बिना अनुमति पुलिस विभाग के प्लास्टिक कार्ड के परिचय पत्र बनाने पर केस दर्ज।

 

नगर निगम ने सड़कों पर थूकने वालों व खुले में मूत्र विसर्जन करने वालों के विरुद्ध चलाया विशेष अभियान, हर्जाने के साथ की जाएगी फोटो सार्वजानिक