नगर निगम ने सड़कों पर थूकने वालों व खुले में मूत्र विसर्जन करने वालों के विरुद्ध चलाया विशेष अभियान, हर्जाने के साथ की जाएगी फोटो सार्वजानिक

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 26 फरवरी 2023: लखनऊ नगर निगम ने विगत 2 दिनों से लखनऊ शहर में एक विशेष अभियान चलाया है। जिसके अंतर्गत राह चलते सड़क पर थूकने या फिर खुले में मूत्र विसर्जन करने पर चालान तो कटेगा ही साथ में फोटो भी सार्वजनिक कर दी जाएगी। जिससे  ऐसा करने वालों को लज्जित होना पड़ेगा।

23 फरवरी से लेकर एक मार्च तक नगर निगम की तरफ से शहर के साथ ही अगल- बगल के सटे हुए इलाकों में अगर कोई भी इस तरह करता हुआ मिला तो उससे हर्जाना वसूला जाएगा। यही नहीं उसकी फोटो भी खींच कर सार्वजनिक की जाएगी।

यह अभियान उन लोगों को सुधारने के लिए है, जो लोग सड़क पर थूकते हैं, एवं खुले में मूत्र विसर्जन करते हैं। इस प्रकार के लोगों पर अब कार्रवाई की जा रही है। उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है।

आपको अवगत करा दें कि, जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत खूबसूरत बनाई गई उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रंगत फिर से धूमिल न पड़ जाये। इसके संबंध में नगर निगम अलर्ट हो चुका है, एवं विगत 2 दिनों से लखनऊ शहर में एक विशेष अभियान चला रहा है ।

लगाया जा चुका 17,500 से भी अधिक का जुर्माना

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि, संचालन एवं स्वच्छता नियमावली 2021 के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों, रेड एवं येलो स्पॉट पर, पेशाब करने, मल त्यागने, थूकने  सहित अन्य गंदगी करने पर  हर्जाने का भी प्रावधान है। इसी के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है ।.

विगत 2 दिनों के अन्तराल में नगर निगम ने लगभग 17,500 से भी अधिक का हर्जाना लोगों पर लगाया है। एवं 62 से भी अधिक चालान ऐसा करने पर लोगों के काटे हैं। 

इतने हर्जाने वसूले

  •  चारबाग के मुख्य मार्ग पर 3 चालान करते हुए 750 रुपए वसूल किये गये।
  • नावेल्टी चौराहे, जीपीओ, स्मार्ट सिटी, नूर मंजिल, जयहिन्द काम्प्लेक्स एवं कैसरबाग चौराहे तक अभियान के अंतर्गत कुल 3 चालान कर 150 रुपए वसूले गए।
  • जोन-3 में चलाये गये अभियान में 7 चालान करते हुए 1,750 रुपए वसूल किये गये।
  • जोन-04 में चिनहट एवं लोहिया हॉस्पिटल में अभियान के अंतर्गत 5 चालान करते हुए 1,250 रुपए वसूले गये।
  • जोन-5 में 11 चालान करते हुए 1,800 रुपए वसूले गये।
  • जोन-6 में चलाये गये अभियान में 7 चालान करते हुए 850 रुपए वसूले गये ।
  • जोन-7 में पॉलिटेक्निक चौराहा व आस पास के क्षेत्र में चलाये गये अभियान में 13 चालान करते हुए 6850 रुपए वसूल किये गये।  
  • जोन-8 में 13 चालान करते हुए 4,100 रुपए वसूल किये गये।
  • नावेल्टी चौराहे, जीपीओ, स्मार्ट सिटी, नूर मंजिल, जयहिन्द काम्प्लेक्स एवं कैसरबाग चौराहे तक अभियान के अंतर्गत कुल 3 चालान कर 150 रुपए वसूले गए।

ये भी पढ़े

Lucknow Samachar: प्रदेश की समस्त जेलों में स्मार्ट बैंड एवं स्मार्ट वाच के प्रयोग पर पाबंदी,आदेश जारी

 

247 हाइपरमार्केट में यूपी के किसानों की फल एवं सब्जियां खरीदने के साथ उनका निर्यात करेगा लुल्लू ग्रुप, दुबई में एमओयू को किया साइन

 

Lucknow Samachar: सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, सचिवालय और रेलवे में नियुक्ति कराने का लेता था ठेका, आरोपी गिरफ्तार