Lucknow Samachar 25 फरवरी 2023: लुल्लू मॉल लखनऊ ही नहीं देश-विदेश के 247 हाइपरमार्केट में यूपी के किसानों की फल एवं सब्जियां खरीदने के साथ उनका निर्यात भी करेगा। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में लुल्लू ग्रुप ने एक एमओयू दुबई में साइन किया है।
इस ज्ञापन पर प्रदेश सरकार से विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग योगेश कुमार ने, एवं संयुक्त अरब अमीरात के रिटेल ग्रुप लुल्लू के डायरेक्टर सलीम एमए ने साइन किया है ।
एमओयू के अंतर्गत उत्तर प्रदेश से 500 मिलियन डालर मूल्य के उत्पादित फल एवं सब्जी प्रदेश से निकलकर विदेशों में भी जाकर बिकेंगे। सब्जियों एवं फलों की खरीद एवं निर्यात से इनकी खेती करने वाले किसानों को सीधे फायदा प्राप्त होगा ।
उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किसानों की आमदनी दोगुनी करने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार किसानों को अनेक योजनाओं के द्वारा वित्तीय मदद भी उपलब्ध करा रही है।
इस समझौता ज्ञापन से प्रदेश के कृषि एवं ओद्योगिक उत्पादों की उन्नति होगी। एवं उनको अफ्रीकी देशों को ज्यादा तादात में पहुंचाना सरल हो सकेगा।
लूलू ग्रुप के अध्यक्ष युसुफ अली ने बताया कि, वे यूपी सरकार के साथ एमओयू से भारत से हमारे निर्यात को और बढ़ावा मिलेगा, एवं कृषि क्षेत्र तथा किसानों को भी मदद प्राप्त होगी।
उत्तर प्रदेश के आम उत्पाद को बढ़ावा देने हेतु लुल्लू ग्रुप जून व जुलाई में विशेष यूपी मैंगो फेस्टिवल का सम्मेलन करेगा। लुल्लू ग्रुप अंतरराष्ट्रीय बाजारों हेतु उत्तर प्रदेश में अपना पैकेजिंग केंद्र एवं प्रसंस्करण बनायेगे। उद्यान मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि, लुल्लू समूह के वर्तमान में 10 देशों में 247 हाइपरमार्केट एवं शापिंग माल हैं।
Comments are closed.