अंसल एपीआई, तुलसियानी, सहारा सहित 8 बिल्डर्स के बैंक खाते सीज, आदेश के पश्चात भी खरीदारों का पैसा वापस नहीं करने का आरोप

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 25 फरवरी 2023: जिला प्रशासन ने गुरुवार को रेरा के आदेश के पश्चात भी खरीदारों का पैसा वापस नहीं करने वाले अंसल एपीआई, तुलसियानी, सहारा सहित 8 बिल्डर्स के बैंक खाते सीज कर दिए हैं। 

जिला प्रशासन ने आशियाना इंफ्रा का खाता सीज कर इससे वसूली करते हुए तुलसियानी कंस्ट्रक्शंस, तुलसियानी इंफ्रा, याजदान कंस्ट्रक्शंस, कंछल समूह की सुचिता प्राइवेट लिमिटेड, सहारा प्राइम सिटी, ओमेगा इंफ्राबिल्ड का 1-1 एवं अंसल एपीआई के 2 बैंक खाता सीज कराया है।

डीएम् ने अन्य बिल्डर्स के खातों से भी वसूली की कार्रवाई कराने का आदेश दिया है। जिससे खरीददारों का पैसा वापस किया जा सके। वहीं कार्रवाई शुरू होने के पश्चात 2 बिल्डरों ने 2.01 करोड़ रुपये सदर तहसील में जमा करा दिए। डीएम के अनुसार, यह कार्रवाई अभी चलेगी।

सदर तहसील के रिकॉर्ड के अनुसार, बृहस्पतिवार को वीएमएस बिल्टेक्स का बकाया वसूली हेतु फ्लैट सील करा दिया गया है। इसकी नीलामी कर जिला प्रशासन बकाया पैसा वसूल करेगा।

वहीं सामिया इंटरनेशनल ने अपने बकाया 56.75 लाख रुपये में से अभी तक 11.47 लाख रुपये ही जमा किए थे। बृहस्पतिवार को बकाया 51 लाख रुपये ब्याज  समेत बिल्डर ने जमा कर दिया। इसके पश्चात बिल्डर के खाते सीज करने एवं संपत्तियां नीलाम करने की कार्रवाई कैंसिल कर दी गई है। सहारा प्राइम सिटी पर 2.85 करोड़ रुपये बकाया हैं। इसमें से बृहस्पतिवार को 1.50 करोड़ रुपये बिल्डर ने जमा कर दिए हैं।

ये भी पढ़े

सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, आग के लपेटे में आकर 3 लोग झुलसे, अग्निशमन के 4 वाहनों ने किया आग को नियंत्रित

 

Lucknow Samachar: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार, कार सवार सर्राफ एवं उसके नौकर की मृत्यु

 

गोमतीनगर के एल्डिको कूड़ा घर ट्रान्सफर स्टेशन में लगी आग, नगर निगम की जलीं 30 गाड़ियाँ, अग्निशमन के 6 वाहनों ने 2 घंटे में आग को किया नियंत्रित