Lucknow Samachar 24 फरवरी 2023: बुधवार देर रात राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज में विवाह समारोह से वापस आ रही कार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। दुर्घटना में कार सवार सराफ एवं उसके नौकर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक मित्र फहीम घायल हो गया।
जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। वैसे, प्राथमिक इलाज के पश्चात फहीम को घर भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय के अनुसार, गोसाईगंज कस्बा के रहने वाले सर्राफ संजय सोनी (45) साथी फहीम एवं अमेठी कस्बा के रहने वाले अपने नौकर अजीत के साथ कार से सुल्तानपुर एक विवाह समारोह में सम्मिलित होने गये थे।
देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते वापस आते समय बेली गांव के निकट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना में कार सवार संजय एवं उसके नौकर अजीत की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि फहीम घायल हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़े
मोहनलालगंज में एक यात्री को कंडेक्टर ने चलती बस से फेंका नीचे, कंडेक्टर से अधिक किराया मांगने का किया था विरोध
अकबरपुर पुलिस ने “यूपी में का बा” गाने वाली नेहा सिंह को दिया नोटिस, कविता ट्विट कर सपा प्रमुख ने यू पी सरकार को घेरा
2 thoughts on “Lucknow Samachar: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार, कार सवार सर्राफ एवं उसके नौकर की मृत्यु”
Comments are closed.