गीडा के प्रबंधक बृजेश कुमार अग्रहरि निलंबित, नवीन पद पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने का आरोप

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 25 फरवरी 2023: शासन ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के प्रबंधक बृजेश कुमार अग्रहरि को ट्रांसफर होने के लगभग 8 माह पश्चात भी नवीन तैनाती जगह पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर निलंबित कर दिया है। 30 जून 2022 को गीडा से यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में बृजेश कुमार अग्रहरि का ट्रांसफर किया गया था ।

इसी दौरान 5 जुलाई को उनकी सहायक प्रबंधक से प्रबंधक के पद पर तरक्की भी हो गई। शासन ने उन्हें 12 अक्तूबर को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त होकर गीडा में कार्यभार ग्रहण करने एवं कार्य भारग्रहण की जानकारी शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।

परन्तु, उन्होंने नवीन पद पर तरक्की के पश्चात भी  कार्यभार ग्रहण नहीं किया। इसे शासन के आदेशों की अवहेलना मानते हुए औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने, प्रबंधक ब्रजेश कुमार को निलंबित करने के निर्देश दिए।  नंदी ने बताया कि, किसी भी कीमत पर अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़े

Lucknow Samachar: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार, कार सवार सर्राफ एवं उसके नौकर की मृत्यु

 

अनैतिक संबंधों की वजह से हुआ था होमगार्ड के पुत्र का मर्डर, पुलिस कर रही आरोपी साथी को गिरफ्तार कर जाँच

 

सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, आग के लपेटे में आकर 3 लोग झुलसे, अग्निशमन के 4 वाहनों ने किया आग को नियंत्रित

1 thought on “गीडा के प्रबंधक बृजेश कुमार अग्रहरि निलंबित, नवीन पद पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने का आरोप”

Comments are closed.