Lucknow Samachar 24 फरवरी 2023:गुरुवार दोपहर मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित बसंत बिहार कॉलोनी निवासी विनीत मिश्र के घर में सिलेंडर फटने से आग लग गयी। आग की चपेट में आकर तीन लोग झुलस गए। एक युवती का आग से बचने के चक्कर में छत से कूदने के कारण एक पैर टूट गया।
अग्निशमन के 4 वाहनों ने आग को नियंत्रित किया। घर में तिलक समारोह के दौरान भोजन बनाते समय सिलेंडर लगाते वक्त दुर्घटना हुआ। घर का आधे से अधिक सामान आग में जल गया। घायलों को परिवारवालों ने निकट के हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
गृहस्थी के साथ घर में रखे 3.50 लाख रुपये भी जले
गुरुवार को बसंत विहार कालोनी के रहने वाले विनीत के घर पर तिलक समारोह की तैयारी हो रही थी। हलवाई मकान के दूसरी मंजिल पर खाना बना रहे थे। इसी दौरान सिलेंडर लागने के पश्चात भट्ठी जलाते ही आग लग गई। लोग आग बुझा पाते उससे पूर्व ही सिलेंडर फट गया। घर के कमरों के प्लास्टर एवं शीशे धमाके की धमक से उखड़ गए। आग में घर की गृहस्थी के साथ घर में रखे 3.50 लाख रुपये भी जल गए। वहां उपस्थित 3 लोग सिलेंडर के लपेटे में आकर झुलस गए।
जिससे तिलक समारोह हेतु की गई तैयारियां बेकार हो गई। जानकारी प्राप्त होने पर इंदिरानगर अग्निशमन का 1, चौकी फायर स्टेशन का 1 वाहन एवं बीकेटी फायर स्टेशन के 2 वाहन घटनास्थल पर जाकर आग को नियंत्रित किये।
छत से कूदने के कारण टुटा पैर
विनीत का शुक्रवार को मड़ियांव के बसंत बिहार कॉलोनी में तिलक था। विनीत के अनुसार, गुरुवार को पूजन कार्यक्रम में दिन में अगल-बगल के लोग व रिश्तेदार उपस्थित थे।
भयभीत हो जाने के कारण छत से कूदने से बहन गुनगुन का पैर टूट गया। सिलेंडर के टुकड़े लगने से पड़ोसी राजू और पिता दीनदयाल घायल हो गए।
ये भी पढ़े
गोमतीनगर के एल्डिको कूड़ा घर ट्रान्सफर स्टेशन में लगी आग, नगर निगम की जलीं 30 गाड़ियाँ, अग्निशमन के 6 वाहनों ने 2 घंटे में आग को किया नियंत्रित
Lucknow Samachar: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार, कार सवार सर्राफ एवं उसके नौकर की मृत्यु
2 thoughts on “सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, आग के लपेटे में आकर 3 लोग झुलसे, अग्निशमन के 4 वाहनों ने किया आग को नियंत्रित”
Comments are closed.