अनैतिक संबंधों की वजह से हुआ था होमगार्ड के पुत्र का मर्डर, पुलिस कर रही आरोपी साथी को गिरफ्तार कर जाँच

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 24 फरवरी 2023: बुधवार को लखनऊ में शादी समारोह में सम्मिलित होने आए होमगार्ड के पुत्र जितेंद्र सिंह (32) का चाकू से गला काटकर मर्डर  अनैतिक संबंधों की वजह से किया गया था। गुरुवार प्रातः उसकी लाश कुकरैल बंधे के निकट बरामद हुई थी।

पुलिस आरोपी साथी को गिरफ्तार कर जाँच रही है। पुलिस जाँच में जितेंद्र के आरोपी साथी रंजीत ने जानकारी दी कि, परिचित महिला से जितेन्द्र के अनैतिक संबंध थे। इसके कारण ही दोनों में अक्सर झगड़ा होता था।

असफल होने पर रेता चाकू से गला

आरोपी साथी ने पुलिस जाँच में बताया कि, उसने योजना के अंतर्गत पैसे देने के बहाने जितेन्द्र को बुलाया था। जहाँ साथ में दोनों ने शराब पी। इसके पश्चात आरोपी जितेन्द्र को पैसे देने के बहाने अपने साथ ले गया।

 रंजीत ने कुकरेल नाले के निकट पहुंच कर जितेंद्र का गला घोंटने की कोशिश की। असफल होने पर चाकू से गला काट दिया। पुलिस ने उसको काल डिटेल के आधार पर पकड़ा है। रंजित से ही उसकी अंतिम बार वार्ता हुई थी। रंजीत एक निजी अस्पताल में ड्राइवर है। वह सतरिख का रहने वाला है ।

किसी से भेंट करने की बात बताकर निकला था

बहनोई टिंकू के अनुसार, जितेंद्र की गांव में किसी से दुश्मनी नहीं थी। जितेंद्र डंडहिया स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी में  सम्मिलित होने हेतु आया था। वहां पर पत्नी से पॉलीटेक्निक पर किसी से भेंट करने की बात बताकर निकला था। उसके पश्चात ही वह गायब हो गया था। पुलिस द्वारा रात में काल कर सूचित किये जाने के पश्चात मर्डर की जानकारी हुई।  

 विवाह में सम्मिलित होने आया था 

DCP उत्तरी कासिम आब्दी के अनुसार, बुधवार दोपहर को पत्नी एवं बच्चों के साथ ई-रिक्शा चालक जितेंद्र चचेरी बुआ के लड़के के विवाह में सम्मिलित होने आया था। जीतेंद्र के पिता राजकुमार होमगार्ड हैं, एवं आजकल उनकी ड्यूटी सीएम आवास पर है।

एवं डीसीपी ने कहा कि, शक्तिनगर ढाल के निकट बुधवार रात साढ़े तीन बजे एक युवक की लाश बरामद होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। लाश के निकट खड़ीं मोटर साइकिल के नंबर के आधार पर सूचना एकत्र की गयी। जिसके पश्चात मोटर साइकिल के स्वामी टिंकू से संपर्क किया गया।

 टिंकू के अनुसार, दोपहर के बाद से गायब बाराबंकी के सफेदाबाद का निवासी उसका साला, मोटर साइकिल लेकर गया था। घटनास्थल पर पहुंचे टिंकू ने लाश की पहचान जितेंद्र के रूप में की।

ये भी पढ़े

सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, आग के लपेटे में आकर 3 लोग झुलसे, अग्निशमन के 4 वाहनों ने किया आग को नियंत्रित

 

Lucknow Samachar: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार, कार सवार सर्राफ एवं उसके नौकर की मृत्यु

 

सीबीआई ने लखनऊ उच्च न्यायालय के रिटायर न्यायाधीश एसएन शुक्ला एवं उनके परिजनों के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा, आय से अधिक संपत्ति का मामला

1 thought on “अनैतिक संबंधों की वजह से हुआ था होमगार्ड के पुत्र का मर्डर, पुलिस कर रही आरोपी साथी को गिरफ्तार कर जाँच”

Comments are closed.