Lucknow Samachar 25 फरवरी 2023: यूपी एसटीएफ ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले रामनाथ को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पीजीआई थाने में कई बेरोजगार युवकों ने ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही थी।
फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लेता था मोटी रकम
एसटीएफ के मुताबिक आजमगढ़ के रायपुर निवासी रामनाथ सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों को ठगता था। उसके पास से दो मोबाइल, पांच एटीएम, एक फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र और कई छात्रों के अंक पत्रों की मूल और फोटो कॉपी बरामद हुई।
उसने पूछताछ में बताया कि सचिवालय और रेलवे मे नौकरी लगवाने के नाम पर दर्जनों बेरोजगारों से पैसे लिए थे। उन्हें विश्वास दिलाने के लिए अधिकारियों से अपनी जान पहचान बताकर शैक्षिक प्रमाणपत्र लेकर एडवांस पैसे लेता था। उसके बाद फर्जी नियुक्ति पत्र देकर शेष रकम ले लेता था।
किराए पर कमरा लेकर करता था ठगी
रामनाथ ने बताया कि नौकरी न लगने पर नौकरी की तलाश करते करते ठगी करने लगा। आलमबाग में किराए पर कमरा लेकर बेरोजगार लोगों को घूम-घूम कर तलाशता। उसके बाद उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसा लेता। पिछले दिनों 14 लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे की वसूली की थी। जिनके शैक्षिक प्रमाण पत्र घर पर मिले।
ये भी पढ़े
अनैतिक संबंधों की वजह से हुआ था होमगार्ड के पुत्र का मर्डर, पुलिस कर रही आरोपी साथी को गिरफ्तार कर जाँच
सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, आग के लपेटे में आकर 3 लोग झुलसे, अग्निशमन के 4 वाहनों ने किया आग को नियंत्रित
1 thought on “Lucknow Samachar: सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, सचिवालय और रेलवे में नियुक्ति कराने का लेता था ठेका, आरोपी गिरफ्तार”
Comments are closed.