Lucknow Samachar 25 फरवरी 2023: लखनऊ नगर निगम ने गोमतीनगर एल्डिको ग्रीन में बने कूड़ा कलेक्शन सेंटर में लगी आग के संबंध में कूड़ा प्रबंधन करने वाली कंपनी इकोग्रीन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के विरुद्ध गोमती नगर थाने में केस दर्ज कराया गया है।
नगर निगम के पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान ने तहरीर में बताया है कि, कोई भी जलती बीड़ी सिगरेट फेंकने से या फिर मीथेन गैस से यहां आग लगी है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी के विरुद्ध केस दर्ज
इस संबंध में कूड़ा प्रबंधन करने वाली इकोग्रीन कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के विरुद्ध नगर निगम के पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान ने शुक्रवार को गोमतीनगर थाने में केस दर्ज कराया है ।
नगर आयुक्त ने दिए थे जाँच के आदेश
नगर निगम के डंपिंग यार्ड में गुरुवार की शाम को भीषण आग लग जाने के कारण दर्जनों वाहन जलकर राख हो गये हैं। जिसकी जाँच के आदेश नगर आयुक्त ने दिए थे। आग को रात करीब 10 बजे नियंत्रित किया जा सका ।
पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान ने कहा कि, शायद जलती हुई बीड़ी,सिगरेट फेंकने पर आग लगी है। वहीं, क्षतिग्रस्त एवं लावारिस वाहनों को भी नगर निगम यहां खड़ा करता था। इन्हीं वाहनों में आग लगी।
नगर निगम अफसरों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली कि, शायद कूड़े का ज्यादा ढेर होने के कारण यहां मीथेन गैस उत्पन्न हुई। जिससे आग लगी।
ये भी पढ़े
Lucknow Samachar: सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, सचिवालय और रेलवे में नियुक्ति कराने का लेता था ठेका, आरोपी गिरफ्तार
2 thoughts on “कूड़ा कलेक्शन सेंटर में लगी आग के संबंध में इकोग्रीन कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के विरुद्ध केस दर्ज, दर्जनों पुराने वाहन जलने के पश्चात लिया एक्शन।”
Comments are closed.