Lucknow Samachar 25 फरवरी 2023: शुक्रवार देर शाम लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में रेलवे लाइन के किनारे राजमिस्त्री की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। लोगों ने लाश पड़ी देखकर पुलिस को जानकारी दी।
इसी दौरान गुरुवार रात से गायब पिता को तलाश रहा राजमिस्त्री का पुत्र भी घटनास्थल पर पहुंच गया। जिसने लाश कि पहचान अपने पिता के रूप में की। पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
सिर पर चोट के निशान
विभूतिखंड के बड़ा भरवारा में संतकबीरनगर के रहने वाले राजमिस्त्री तुफानी सिंह चौहान (58) परिजनों के साथ रहते थे। पुत्र प्रद्युम्न के अनुसार, गुरुवार प्रातः वह गीतापुरी लेबर अड्डा काम करने हेतु गए थे, परन्तु घर वापस नहीं आये।
पहले तो किसी ने पिता के घर न आने पर ध्यान नहीं दिया, क्योकि वह अक्सर साइट पर ही रूक जाते थे। शुक्रवार सुबह भी घर वापस न आने पर साइट गया, जहां उनके रात में ही घर जाने की जानकारी मिली।
जिसके पश्चात उनको ढूढ़ना प्रारंभ किया। इसी दौरान रेलवे लाइन किनारे फुफुरा गाँव के निकट भीड़ दिखाई दी। निकट जाकर देखा तो वहां पर पिता की खून से लथपथ लाश पड़ी थी।और करनी व ईंट तोड़ने वाली खून से सनी बसुली निकट ही पड़ी थी।
इंस्पेक्टर चिनहट आलोक राव के अनुसार, तुफानी चौहान के सिर पर चोट के निशान हैं। जो शायद निर्माण हेतु प्रयोग किये जाने वाले किसी औजार के हैं। इस संबंध में मर्डर का केस दर्ज किया गया है।
शक के आधार पर पूछताछ
पुलिस के अनुसार, शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। वारदात का खुलासा शीघ्र ही कर लिया जाएगा। एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास के अनुसार, मर्डर के पीछे लेनदेन एवं शराब के झगड़े के बिंदु पर जांच पड़ताल की जा रही है। तुफानी के पुत्र प्रद्युम्न ने किसी भी प्रकार की दुश्मनी होने से मना किया।
ये भी पढ़े
कूड़ा कलेक्शन सेंटर में लगी आग के संबंध में इकोग्रीन कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के विरुद्ध केस दर्ज, दर्जनों पुराने वाहन जलने के पश्चात लिया एक्शन।
247 हाइपरमार्केट में यूपी के किसानों की फल एवं सब्जियां खरीदने के साथ उनका निर्यात करेगा लुल्लू ग्रुप, दुबई में एमओयू को किया साइन