हास्पिटल में 8 माह की बच्ची कि मृत्यु के पश्चात घर वाले छोड़ गये लाश, हास्पिटल में दर्ज पता निकला फर्जी।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 26 फरवरी 2023: सिविल हास्पिटल में भर्ती 8 माह की बच्ची की मृत्यु के पश्चात घर वाले लाश छोड़कर चले गए। रिकार्ड में लिखवाये गए शाहजहांपुर के पते पर पुलिस के द्वारा ढूंढवाया गया तो पता फर्जी निकला। अस्पताल प्रशासन घरवालों को ढूंढता रहा, संपर्क करने का प्रयास करता रहा, परन्तु कुछ पता नहीं चला।

पुलिस ने बताया कि, घर वालों से संपर्क होने के पश्चात ही लावारिस छोड़ने के कारणों का पता चलेगा। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

शाहजहांपुर के रहने वाले श्रीकृष्ण 22 फरवरी को 8 माह की बच्ची धनदेवी को लेकर सिविल हास्पिटल आये, बच्ची को पहले से बुखार आ रहा था। बच्ची को सांस लेने में परेशानी थी, यहां डॉक्टरों ने बच्ची को भर्ती कर लिया।

बच्ची का उपचार पीआईसीयू में प्रारंभ हुआ। जांच में सैप्टीसीमिया की पुष्टि हुई। चिकित्सकों ने कहा कि, खून में संक्रमण पहुंचने से बच्ची की स्थिति नाजुक है। इलाज के दौरान रात  लगभग ढाई बजे उपचार के दौरान बच्ची की  मृत्यु हो गई।

मृत्यु के पश्चात हास्पिटल स्टाफ घर वालों एवं बच्ची के पिता को ढूढने लगे परन्तु कोई जानकारी नही मिली। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गयी। हास्पिटल के बाहर से लेकर चाय कि कैंटीन तक तलाश किया गया। परन्तु बच्ची को भर्ती  कराने वाले पिता का कोई पता नही चला। चिकित्सकों ने परेशान होकर बच्ची कि लाश को को मॉच्युरी में रखवा दिया।

दर्ज कराया गया पता एवं मोबाइल नंबर फर्जी निकला

गुरुवार को पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गई। पुलिस ने भर्ती के वक्त अभिलेखों में दर्ज शाहजहांपुर के पते कि तलाश  हेतु शाहजहांपुर की स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। हास्पिटल में दर्ज कराया गया पता एवं मोबाइल नम्बर फर्जी पाया गया । 

सिविल हास्पिटल के सीएमएस डॉ. आरपीसिंह के अनुसार, समस्त घटना कि जानकारी पुलिस को उपलब्ध करा दी गयी है । आगे की कार्रवाई पुलिस के स्तर से कि जाएगी। पुलिस ने 23 फरवरी को लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़े

Lucknow Samachar: प्रदेश की समस्त जेलों में स्मार्ट बैंड एवं स्मार्ट वाच के प्रयोग पर पाबंदी,आदेश जारी

 

247 हाइपरमार्केट में यूपी के किसानों की फल एवं सब्जियां खरीदने के साथ उनका निर्यात करेगा लुल्लू ग्रुप, दुबई में एमओयू को किया साइन

 

अंसल एपीआई, तुलसियानी, सहारा सहित 8 बिल्डर्स के बैंक खाते सीज, आदेश के पश्चात भी खरीदारों का पैसा वापस नहीं करने का आरोप