Lucknow Samachar: प्रदेश की समस्त जेलों में स्मार्ट बैंड एवं स्मार्ट वाच के प्रयोग पर पाबंदी,आदेश जारी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 25 फरवरी 2023: डीजी जेल आनंद कुमार ने प्रदेश की समस्त जेलों में स्मार्ट वाच और स्मार्ट बैंड के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। यह कार्यवाही मोबाइल की तरह इनका प्रयोग किये जाने की सम्भावना को देखते हुए की गयी है।

वास्तव में, जेल मुख्यालय को सुचना मिली है कि, जेल अफसर एवं कर्मचारी सामान्य मैनुअल घड़ी के स्थान पर स्मार्ट बैंड एवं स्मार्ट वाच का प्रयोग कर रहे है।

इनका मोबाइल की तरह प्रयोग किये जाने की आशंका रहती है, क्योकि ये डिवाइस मोबाइल से कनेक्ट होने के पश्चात उसी प्रकार से कार्य करने लगते है।

डीजी जेल ने इसी वजह से इस प्रकार के डिवाइस को जेल के अन्दर ले जाने एवं प्रयोग करने पर पाबंदी लगाई है । डीजी जेल आनंद कुमार ने शुक्रवार को इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर, सभी डीआईजी कारागार को आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़े

247 हाइपरमार्केट में यूपी के किसानों की फल एवं सब्जियां खरीदने के साथ उनका निर्यात करेगा लुल्लू ग्रुप, दुबई में एमओयू को किया साइन

 

अंसल एपीआई, तुलसियानी, सहारा सहित 8 बिल्डर्स के बैंक खाते सीज, आदेश के पश्चात भी खरीदारों का पैसा वापस नहीं करने का आरोप

 

गीडा के प्रबंधक बृजेश कुमार अग्रहरि निलंबित, नवीन पद पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने का आरोप