3 मार्च तक साबरमती एक्सप्रेस सहित 8 ट्रेनें निरस्त, 20 ट्रेनों के रूट परिवर्तित, होली के वक़्त 3 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 24 फरवरी 2023: 3 मार्च तक लखनऊ-बाराबंकी सेक्शन पर ट्रैक दोहरीकरण एवं मल्हौर यार्ड की रीमाडलिंग के कारण साबरमती एक्सप्रेस सहित 8 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वैसे, रेलवे अधिकारियों के अनुसार, होली से पूर्व समस्त रूट क्लियर कर दिया जाएगा। 

लेकिन अभी यात्रियों को ट्रेन निरस्त होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसके अतिरिक्त 24 ट्रेनें विलम्ब से चल रही हैं, एवं 20 ट्रेनों के रूट परिवर्तित किये गए हैं।

3 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला

यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन ने होली के समय अहमदाबाद-पटना सहित 3 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें 6 एवं 7 मार्च को ट्रेन संख्या 02191/02192 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन चलेगी।

जबलपुर से सोमवार को चलकर चित्रकूट के मानिकपुर जंक्शन से ट्रेन संख्या 02191 गुजरेगी। इसीप्रकार दानापुर से मंगलवार को ट्रेन संख्या 02192 चलेगी।

ट्रेनों के विलम्ब व रूट परिवर्तन की स्थिति

15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 22 फरवरी, एक व दो मार्च को 60 मिनट। 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस एक मार्च को 60 मिनट। 15024 यशवंत पुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 23 फरवरी को 45 मिनट।

15065 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस 24, 27 व 28 फरवरी, एक दो व तीन मार्च को 180 मिनट। 11080 गोरखपुर-एलटीटी 25 फरवरी को 60 मिनट। 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 26 फरवरी को 150 मिनट की देरी की गई हैं।

12597 गोरखपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस 28 फरवरी को 60 मिनट। 12598 मुंबई सेंट्रल-गोरखपुर एक्सप्रेस 22 फरवरी व एक मार्च। 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस दो मार्च को 60 मिनट के विलम्ब से चलेंगी। 

ये भी पढ़े

यूपी पर्यटन विभाग के उपनिदेशक ने की आत्महत्या, मुम्बई में थे कार्यरत, पत्नी ने बताया, काम के तनाव में दी जान

 

मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा ड्यूटी करने वाले होमगार्ड के पुत्र का गला रेत कर मर्डर, रिश्तेदार के विवाह में सम्मिलित होने गया था

 

परिवहन निगम की बस से सफ़र के दौरान मृत्यु होने पर दिये जायेंगे 7.50 लाख रूपये, पहले दिये जाते थे 5 लाख