Lucknow Samachar 22 फरवरी 2023: मोहनलालगंज में एक यात्री को सिटी बस के कंडेक्टर ने चलती बस से नीचे फेंक दिया। वीडियो वायरल कर पीड़ित युवक ने कार्यवाही की मांग की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
वास्तव में, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके के गौरा कॉलोनी के रहने वाले अलाउद्दीन ने आरोप लगाया कि, मोहनलालगंज से गौरा हेतु कंडेक्टर अधिक किराया मांग रहा था।
5 रूपये की जगह 17 रूपये मांग रहा था। जिसका विरोध करने पर परिचालक ने चलती बस से नीचे फेंक दिया। चलती बस से नीचे गिरे युवक का वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े
लखनऊ को सुंदर बनाने हेतु लगाए गए पौधे चोरी, 400 रुपये का एक पौधा, 200 पौधे हुवे चोरी, केस दर्ज
युपी सरकार ने 4 जनपदों के DM सहित 12 IAS अफसरों के किये ट्रांसफर, अनिल कुमार द्वितीय बने प्रमुख सचिव श्रम सेवायोजन
2 thoughts on “मोहनलालगंज में एक यात्री को कंडेक्टर ने चलती बस से फेंका नीचे, कंडेक्टर से अधिक किराया मांगने का किया था विरोध”
Comments are closed.