Lucknow Samachar 22 फरवरी 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के वक़्त लखनऊ को सुंदर बनाने हेतु लगाए गए पौधे काफी तादात में चोरी हो गये हैं। एक पौधे का मूल्य लगभग 400 रुपये है, लगभग 200 पौधे चोरी हुवे हैं।
इस प्रकार लगभग 80 हजार रुपये के पौधे चोरी हो गए। विस्तार क्षेत्र के पश्चात अब नया केस सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में हुआ है। अर्पित प्रताप सिंह जो की बस्ती के रहने वाले हैं, की सुशीला इंटरप्राईजेज नाम से फर्म है। उन्हें रायबरेली रोड से लूलू मॉल तक पौधे लगवाने का ठेका दिया गया था। अर्पित के अनुसार, उन्होंने अनेकों स्थान पर 3 से 4 फीट तक के पेड़ लगाए एवं अनेक स्थान पर गमले रखवाए थे।
समित के पश्चात जी-20 के अनेक सम्मलेन होने थे, इस वजह से गमले नही हटवाये गये। इनमे से लगभग 200 पौधे चोरी हो गये हैं। फर्म के संचालक ने सुशांत गोल्फ क्लब थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए उन्होंने बचे हुए पौधों को नर्सरी में रखवा दिया है।
ये भी पढ़े
Lucknow Samachar: सालों से खाली पड़े मकानों को किराये पर देगी सरकार, माँगा गया ब्यौरा
सफायर बिल्डर के पास महिला आईएएस के द्वारा घोटाले से अर्जित ब्लैकमनी की जाँच कर रहा आयकर विभाग, सीबीआई व इडी भी जाँच में शामिल
2 thoughts on “लखनऊ को सुंदर बनाने हेतु लगाए गए पौधे चोरी, 400 रुपये का एक पौधा, 200 पौधे हुवे चोरी, केस दर्ज”
Comments are closed.