सफायर बिल्डर के पास महिला आईएएस के द्वारा घोटाले से अर्जित ब्लैकमनी की जाँच कर रहा आयकर विभाग, सीबीआई व इडी भी जाँच में शामिल

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 21 फरवरी 2023: सपा सरकार में प्रदेश में हुए एक बहुचर्चित घोटाले में आरोपी महिला आईएएस की बेनामी संपत्तियों की जाँच आगे बढ़ाते हुए आयकर विभाग ने लखनऊ विकास प्राधिकरण से लखनऊ के सफायर बिल्डर की संपत्तियों के सम्बन्ध में जानकारी मांगी है। 

आयकर विभाग को आशंका है कि, आरोपी महिला आईएएस ने घोटाले से एकत्रित संपत्ति का निवेश सफायर बिल्डर की प्रापर्टी में किया है। वैसे अभी तक इसकी पुष्टि नही की गयी है। इस मामले की जाँच प्रवर्तन निदेशालय [इडी] व सीबीआई भी कर रही है।

वास्तव में, आयकर विभाग ऑपरेशन बाबू साहब के अंतर्गत देश भर में ब्लैकमनी को बेनामी संपत्तियों में निवेश करने वाले नौकरशाहों को ढूंढ रहा है। यूपी में भी अनेक नौकरशाह निशाने पर हैं। 

वहीं जाँचके दौरान पता चला कि, सफायर बिल्डर की प्रापर्टी में महिला आईएएस ने पूर्व में भी निवेश किया है, इसलिए अब बिल्डर की प्रापर्टी की भी जाँच की जा रही है ।

जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने लखनऊ विकास प्राधिकरण से सफायर बिल्डर की बेशकीमती प्रापर्टी सुल्तानपुर रोड स्थित कालोनी के निवेशकों, बैनामे, खरीद-फरोख्त इत्यादि से जुड़ी जानकारी मांगी थी।  

अब एलडीए को पुनः पत्र भेजकर आयकर विभाग ने जानकारी उपलब्ध करने का अनुरोध किया है। जिसके पश्चात इस प्रापर्टी में निवेश करने वालों की गहनता के साथ छानबीन की जाएगी। बिल्डर की इस संपत्ति को एलडीए सील भी कर चुका हैl 

 महिला आईएएस के फ़्लैट की हुई थी जाँच

सीबीआई ने जनवरी, 2019 में दर्ज मुकदमे में महिला आईएएस को नामजद कर अनेक जगहों पर छापे डाले थे। सफायर बिल्डर की मॉल एवेन्यू की बिल्डिंग में सीबीआई ने महिला आईएएस के फ्लैट की भी जाँच की थी।

कुछ दिनों में ईडी ने भी इस सम्बन्ध में केस दर्ज कर लिया था। दक्षिण भारत में रहने वाले खास परिजनों एवं उनके पति की संपत्तियों एवं बैंक खातों की जांच भी की जा रही है। दोनों एजेंसियां महिला आईएएस से पूछताछ भी कर चुकी हैं।

ये भी पढ़े

विवाहित होने की बात छिपा कर युवक ने किया दूसरा विवाह, दूसरी पत्नी को विदा करने पहुंचे युवक की ससुरालवालों ने की धुनाई

 

Lucknow Samachar: बिल्डरों ने नहीं जमा कराए 132 करोड़ रुपये, बिल्डरों की संपत्तियां, ऑफिस सील कराने की कार्यवाही प्रारंभ

 

Lucknow Samachar: 11 रुपये प्रति यूनिट की दर से पावर कारपोरेशन खरीदेगी बिजली, उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर