बोर्ड परीक्षा में लगे टीचरों को न भेजने वाले स्कूलों को ब्लैकलिस्ट किये जाने का नोटिस जारी, की जाएगी मान्यता निरस्त करने की सिफारिश

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 20 फरवरी 2023: डीआईओएस ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं में लगाये गये टीचरों को न भेजने वाले 31 स्कूलों को काली सूची में डालने की रविवार को  नोटिस जारी करते हुए सोमवार को परीक्षा केन्द्रों पर भेजने के निर्देश दिए हैं।

जिन स्कूलों के टीचर ड्यूटी पर नही पहुचेंगे उनके स्कूलों के विरुद्ध माद्यमिक शिक्षा परिषद् से मान्यता निरस्त करने संस्तुति की जाएगी। डीआईओएस राकेश पाण्डेय ने कहा कि, अनेकों बार निर्देशित किये जाने के पश्चात भी यह स्कूल टीचरों को बोर्ड परीक्षाओं में  ड्यूटी पर नहीं भेज रहे हैं, यह एक गंभीर मामला है।

इन स्कूलों के विरुद्ध नोटिस जारी कर स्कूल प्रबंधकों को कड़े निर्देश दिए गये हैं कि, इनके स्कूल के जिन टीचरों की ड्यूटी यूपी बोर्ड परीक्षा में लगी है। उन्हें सोमवार प्रातः 7 बजे तक आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर भेजें।

इन टीचरों के अनुपस्थित रहने पर इन स्कूलों के विरुद्ध मान्यता प्रत्याहरण की कारवाही हेतु माद्यमिक शिक्षा  परिषद् को पत्र लिखकर संस्तुति करेंगे।

1-1  कक्ष निरीक्षक लगाकर करायीं परीक्षाएं

माद्यमिक शिक्षा परिषद ने लखनऊ में यूपी बोर्ड परीक्षा के 126 परीक्षा केंद्र बनाये हैं। डीआईओएस ने शहर के प्राथमिक एवं माद्यमिक स्कूलों के 5122 टीचरों की परीक्षा कक्ष में ड्यूटी लगायी है।

परीक्षा के पहले दिन 10% कक्ष निरीक्षकों के परीक्षा केन्द्रों पर नही आने के कारण 1 कमरे में 2 कक्ष निरीक्षकों के स्थान पर 1-1 कक्ष निरीक्षक लगाकर लगभग 50 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा करायी गयी थी। 

इन केन्द्रों के व्यवस्थापकों ने डीआईओएस को पत्र लिख कर आवंटित समस्त कक्ष निरीक्षकों के न पहुँचने की शिकायत की थी। एवं नियंत्रण कक्ष में भी अनेक केन्द्रों की तरफ से काल कर शिकायत दर्ज करायी थी।

ये भी पढ़े

विवाहित होने की बात छिपा कर युवक ने किया दूसरा विवाह, दूसरी पत्नी को विदा करने पहुंचे युवक की ससुरालवालों ने की धुनाई

 

Lucknow Samachar: बिल्डरों ने नहीं जमा कराए 132 करोड़ रुपये, बिल्डरों की संपत्तियां, ऑफिस सील कराने की कार्यवाही प्रारंभ

 

Lucknow Samachar: 11 रुपये प्रति यूनिट की दर से पावर कारपोरेशन खरीदेगी बिजली, उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर

2 thoughts on “बोर्ड परीक्षा में लगे टीचरों को न भेजने वाले स्कूलों को ब्लैकलिस्ट किये जाने का नोटिस जारी, की जाएगी मान्यता निरस्त करने की सिफारिश”

Comments are closed.