एनआईए ने महमूदाबाद कस्बे में छापा मार कपड़ा व्यापारी को किया गिरफ्तार, माँ ने कुछ भी कहने से किया इनकार

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 21 फरवरी 2023: मंगलवार को जनपद के महमूदाबाद कस्बे में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने छापा मारा। एनआईए ने जाँच हेतु कुरैशी मार्ग पर रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी को गिरफ्तार कर लखनऊ ले आयी। 

विशेष बात यह है कि, एटीएस ने भी 27 सितम्बर को 2 अन्य लोगों के साथ उक्त कपड़ा व्यापारी को गिरफ्तार किया था। वैसे तब 3 दिन पश्चात गिरफ्तार किये गये लोगों को रिहा कर दिया गया था।

कपड़ा व्यापारी को अब एक बार पुनः गिरफ्तार किया जाना चर्चा का विषय बन गया है। घटना की जानकारी होने से महमूदाबाद पुलिस ने इनकार किया है। घर में कपड़ा व्यापारी की मां उपस्थित है, परन्तु उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

महमूदाबाद कस्बे के नई बाजार में कपड़ा व्यापारी की दुकान है। गिरफ्तार किए गए कपड़ा व्यापारी के पिता लखनऊ में संभागीय परिवहन अधिकारी [ आरटीओ ] के कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं।

ये भी पढ़े

बोर्ड परीक्षा में लगे टीचरों को न भेजने वाले स्कूलों को ब्लैकलिस्ट किये जाने का नोटिस जारी, की जाएगी मान्यता निरस्त करने की सिफारिश

 

सफायर बिल्डर के पास महिला आईएएस के द्वारा घोटाले से अर्जित ब्लैकमनी की जाँच कर रहा आयकर विभाग, सीबीआई व इडी भी जाँच में शामिल

 

कॉलेजों ने छात्रवृत्ति हड़पने हेतु फर्जी बैंक खाते खुलवाने में हाइजिया इंस्टीट्यूट के संचालकों की ली सहायता, फिनो पेमेंट बैंक के एजेंटों से मिलीभगत के मिले सबूत

 

1 thought on “एनआईए ने महमूदाबाद कस्बे में छापा मार कपड़ा व्यापारी को किया गिरफ्तार, माँ ने कुछ भी कहने से किया इनकार”

Comments are closed.