Lucknow Samachar 21 फरवरी 2023: दुबग्गा के दौलत खेड़ा गांव के रहने वाले फुरकान (28) का गला दबाकर मर्डर कर दिया गया। सिर के पीछे चोट व गला दबाकर मर्डर करने की पुष्टि पोस्टर्माटम रिपोर्ट में हुई है।
दिलदार ने महिला, उसके पति व एक अन्य युवक पर मर्डर का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। लाश घर के पास खाली प्लाॅट में सोमवार सुबह मिली।
इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह भदौरिया के अनुसार, दिलदार ने कहा है कि, पुत्र फुरकान रविवार रात्रि रिक्शा चलाकर वापस आने के पश्चात लगभग 11 बजे पान मसाला लेने हेतु बाहर गया था। कुछ समय पश्चात वापस आया,11.30 बजे पुनः बाहर चला गया, इसके पश्चात वापस नही आया।
पड़ोसी रिजवाना ने प्रातः लगभग 7 बजे खाली प्लाॅट में लाश पड़ी होने की जानकारी दी। घटनास्थल पर जाने पर फुरकान की लाश मिली। पर्स कुछ दूर पर पड़ा था, चप्पल व मोबाइल लापता थे, गले में कसाव के चिन्ह थे। पुलिस परिवार के आरोप पर फुरकान की महिला साथी को गिरफ्तार कर जाँच कर रही है।
फुरकान एवं महिला के पति सलमान में हुई थी मारपीट
स्थानीय लोगों के अनुसार, फुरकान का क्षेत्र में रहने वाली महिला से प्रेम संबंध था। पूछताछ में महिला मित्र ने बताया कि, फुरकान रात लगभग 11 बजे घर आया एवं खाना मांगा, परन्तु कुछ समय पश्चात बिना भोजन किये चला गया था। सलमान इलेक्ट्रिशियन है, एवं वह रात लगभग 11 बजे लखीमपुर नई साइट देखने गया था। महिला के पति सलमान एवं फुरकान में 1 वर्ष पूर्व मारपीट भी हुई थी। तभी सलमान ने धमकी दी थी।
ये भी पढ़े
एनआईए ने महमूदाबाद कस्बे में छापा मार कपड़ा व्यापारी को किया गिरफ्तार, माँ ने कुछ भी कहने से किया इनकार
Lucknow Samachar: सालों से खाली पड़े मकानों को किराये पर देगी सरकार, माँगा गया ब्यौरा
1 thought on “Lucknow Samachar: दुबग्गा के दौलत खेड़ा गांव के युवक का मर्डर, खाली प्लाॅट में मिली लाश।”
Comments are closed.