Lucknow Samachar 21 फरवरी 2023: स्वास्थ्य भवन चौराहे व परिवर्तन चौक के बीच रविवार दोपहर सड़क दुर्घटना में ई-रिक्शा ड्राईवर की मृत्यु से सम्बंधित सीसीटीवी फुटेज सोमवार को प्रकाश में आया है। वास्तव में ई-रिक्शा में टक्कर लगने के पश्चात रिक्शा ड्राइवर एसयूवी की खिड़की से लटक गया था।
रिक्शा ड्राइवर चिल्लाता रहा परन्तु रईसजादे ने एक न सुनी, बल्कि कार चालक ने कार रोकने के बजाए तेजी से आगे दौड़ा दी। लगभग 150 मीटर तक एसयूवी दौड़ाता रहा।
अंत में रिक्शा ड्राइवर गिर गया था। घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई थी। एसयूवी चालक की क्रूरता देखकर लोगों की रूह कांप गई। पुलिस ने एसयूवी नंबर के आधार पर केस दर्ज कर कार सीज कर दी थी।
रविवार दोपहर तेज रफ़्तार कार स्वास्थ्य भवन चौराहे की तरफ से परिवर्तन चौक की तरफ आ रही थी। तभी एसयूवी ने ई- रिक्शा में टक्कर मार दी। ड्राइवर जीतू एसयूवी की खिड़की से लटक गया।
एसयवूी सवार रईसजादे ने कार तेजी से आगे दौड़ा दी। लगभग 150 मीटर आगे एसयूवी तेजी से मोड़ी, तो वह छिटक कर पिंक बूथ के निकट गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। कुछ देर पश्चात उसकी मृत्यु हो गई थी।
एसयूवी सवार दुर्घटना के पश्चात भाग गया था। इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्रा के अनुसार,आरोपी को पकड़ने हेतु निरंतर छापे डाले जा रहे हैं।
कार को सील कर दिया गया है। कार मालिक का नाम गोपाल अग्रवाल है। अलीगंज सेक्टर-बी का रहने वाला है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी के फुटेज पुलिस को मिल गये हैं।
प्रत्येक व्यक्ति दिखा अपनी जान बचाता
दुर्घटना के पश्चात कार इतनी तीव्र गति से भगाया कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जान बचाता नजर आया। परन्तु उसने गाड़ी नहीं रोकी। न सड़क पर उपस्थित लोगों की आवाज सुनी, न मरने वाले की सुनी। कोई पार्क की तरफ भागा, तो कोई सड़क की दूसरी ओर भागा। दूसरी तरफ घर के कमाने वाले की दर्दनाक मृत्यु पर घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़े
हाथी दांत से बने कीमती वस्तुओं के स्मगलर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, हाथी दांत से निर्मित वस्तुए बरामद
सफायर बिल्डर के पास महिला आईएएस के द्वारा घोटाले से अर्जित ब्लैकमनी की जाँच कर रहा आयकर विभाग, सीबीआई व इडी भी जाँच में शामिल
1 thought on “ई-रिक्शा में एसयूवी ने मारी टक्कर, ई-रिक्शा ड्राइवर एसयूवी की खिड़की से 150 मीटर तक रहा लटका, हुई मृत्यु”
Comments are closed.