Lucknow Samachar 21 फरवरी 2023: छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को जानकारी मिली है कि, हदोई, लखनऊ एवं बाराबंकी के अनेक कॉलेजों ने छात्रवृत्ति हड़पने हेतु जाली बैंक खाते खुलवाने में हाइजिया इंस्टीट्यूट के संचालकों की सहायता ली थी।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को लखनऊ के हाइजिया इंस्टीट्यूट की अनेक कॉलेजों एवं फिनो पेमेंट बैंक के एजेंटों में मिलीभगत के सबूत प्राप्त हुए हैं।
ईडी के अफसरों के अनुसार, सोमवार से आरोपी कॉलेज संचालकों, उनके परिजनों एवं उनके सहयोगियों के बैंक खातों व लॉकरों की जाँच की जाएगी। ईडी आफिस में रविवार को भी अभिलेखों की जांच हुई थी।
जांच में ईडी को लखनऊ में कानपुर रोड स्थित एक कॉलेज एवं बाराबंकी के फार्मेसी कॉलेज की मिलीभगत के सबूत प्राप्त हुए हैं। इन दोनों कॉलेजों के संचालकों को जाँच हेतु बुलाया जाएगा।
ईडी के अधिकारी ने बताया कि, ज्यादातर एजेंट हाइजिया के संचालकों के संपर्क में रहते थे, एवं उनके कहने पर अन्य कॉलेजों से संपर्क करते थे। इनके अनुसार, हाइजिया के संचालक इस घोटाले के मास्टरमाइंड हैं।
ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं का झांसा देकर लगवाते थे अंगूठा
यह भी जानकारी मिली है कि, फिनो पेमेंट बैंक के एजेंट केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर मशीन में अंगूठा लगवाते एवं ग्रामीणों के आधार कार्ड बनवाते थे। इसके पश्चात उनके नामों से खाता खोलकर बैंक की ओर से दी जाने वाली किट कॉलेज संचालकों को दे देते थे। ग्रामीणों को उनके नाम पर छात्रवृत्ति आने एवं खाता खुलने की कोई जानकारी नही होती थी ।
फिनो पेमेंट बैंक एजेंट का भाई आईबी में अधिकारी
ईडी के अनुसार, पूर्व में लखनऊ के एजेंट अमित कुमार मौर्या का रोल इस घोटाले में प्रकाश में आया है। उसके पिता यूपी पुलिस में दरोगा है। एवं जाली खाते खोलने में सम्मिलत लखनऊ के रहने वाले फिनो पेमेंट बैंक का एजेंट रवि प्रकाश गुप्ता का भाई केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी में अधिकारी हैं।
ये भी पढ़े
पीएचसी एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की तैयारी, वीडियो कॉल करके देखी जाएगी हाजरी
विवाहित होने की बात छिपा कर युवक ने किया दूसरा विवाह, दूसरी पत्नी को विदा करने पहुंचे युवक की ससुरालवालों ने की धुनाई
1 thought on “कॉलेजों ने छात्रवृत्ति हड़पने हेतु फर्जी बैंक खाते खुलवाने में हाइजिया इंस्टीट्यूट के संचालकों की ली सहायता, फिनो पेमेंट बैंक के एजेंटों से मिलीभगत के मिले सबूत”
Comments are closed.